मनोरंजन

मलाइका अरोड़ा ने किंग खान की फिल्म जवान पर ट्वीट कर की तारीफ

मलाइका अरोड़ा ने किंग खान की फिल्म जवान पर ट्वीट कर की तारीफ

Malaika Arora Praises Jawan इस समय हर किसी के मुंह पर बस जवान फिल्म का नाम चढ़ा हुआ है। दर्शकों से लेकर सितारों तक हर कोई फिल्म की तारीफ करते हुए ही दिखाई दे रहा है। लोग शाह रुख और नयनतारा की एक्टिंग की सरहाना कर रहे हैं। ऐसे में अब मलाइका अरोड़ा ने भी फिल्म देखने के बाद अपना रिव्यू दिया है

शाह रुख खान और नयनतारा की फिल्म ‘जवान’ को रिलीज हुए दो दिन हो गए हैं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। साथ ही दर्शकों में भी इसका काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। फिल्मी सितारें हो या छोटे पर्दे के कलाकार या फिर कोई आम इंसान हर कोई इस फिल्म की जमकर तारीफ कर रहा है।

करण जौहर, अर्जुन कपूर और कियारा आडवाणी समेत अभी तक कई बॉलीवुड सितारे इस फिल्म की तारीफ कर चुके हैं। अब इस लिस्ट में मलाइका अरोड़ा का नाम भी शामिल हो गया है। एक्ट्रेस फिल्म देखने के बाद शाह रुख के एक्टिंग की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाई।

मलाइका अरोड़ा ने की किंग खान की तारीफ

मलाइका अरोड़ा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर ‘जवान’ की तारीफ करते हुए एक स्टोरी शेयर की है। इस स्टोरी को देख कर पता चल रहा है कि मलाइका थिएटर में इस फिल्म को देख रही हैं। एक्ट्रेस ने फिल्म में से शाह रुख की एक तस्वीर ली है और उस पर उनकी सरहाना करते हुए लिखा हैशटैग जवान शाह रुख आपके जैसा कोई नहीं, सिर्फ आप ही एक किंग हैं।

इसके बाद एक्ट्रेस ने ‘जवान’ की हीरोइन नयनतारा के लिए लिखा ‘आपको बड़े पर्दे पर देखना बहुत आनंददायक है’। एटली, जवान और गौरी खान को टैग करते हुए उन्होंने पूरी टीम को बधाई दी

अर्जुन कपूर ने भी की थी सरहाना

मलाइका अरोड़ा से पहले अर्जुन कपूर ने फिल्म की सरहाना की थी। उन्होंने शाह रुख को एकमात्र राजा बताया था और नयनतारा का बॉलीवुड में स्वागत किया था। उन्होंने लिखा ‘नयनतारा हमारी तरफ से तुम्हारा स्वागत है। अब हम तुम्हें जाने नहीं देंगे

बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही जवान

शाह रुख खान और नयनतारा स्टारर फिल्म ‘जवान’ पिछले दो दिनों से अपना जलवा दिखा रही है। इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अभी तक 100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर लिया है। वहीं, वर्ल्डवाइड फिल्म ने 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *