Radha Ashtami Today 2023: राधा अष्टमी आज, इस खास मौके पर अपने प्रियजनों को भेजें प्यार भरी शुभकामनाएं
Happy Radha Ashtami 2023 श्री कृष्ण जन्माष्टमी के 15 दिन बाद राधा रानी का जन्मदिवस यानी राधा अष्टमी मनाई जाती है। इस वर्ष राधा अष्टमी का व्रत आज यानी 23 सितंबर 2023 शनिवार के दिन रखा जाएगा। ऐसे में आप इस खास मौके को और भी खास बनाने के लिए अपने प्रियजनों को राधा अष्टमी के ये प्यार भरे संदेश भेज सकते हैं।
राधा अष्मी का महत्व (Radha Ashtami Importance)
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार राधा अष्टमी के दिन श्री राधा जी की भगवान कृष्ण के साथ उपासना करने से सभी कष्ट दूर होते हैं। इस व्रत को करने से राधा रानी के साथ-साथ भगवान श्री कृष्ण भी आशीर्वाद प्राप्त होता है। मान्यता है कि इस दिन भगवान श्रीकृष्ण व राधा रानी की विधिवत पूजा करने से जीवन में सुख-समृद्धि आती ही है साथ ही वैवाहिक जीवन में भी प्रेम बना रहता है।
राधा अष्टमी की शुभकामनाएं (Radha Ashtami wishes in Hindi)
किसी की सूरत बदल गई किसी की नियत बदल गई,
जब से तूने पकड़ा मेरा हाथ,
राधे रानी मेरी तो किस्मत ही बदल गई,
राधा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Radha Ashtami 2023
एक तरफ सांवले कृष्ण, दूसरी तरफ राधिका गोरी
जैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चांद-चकोरी
Happy Radha Ashtami 2023
वैकुंड में भी ना मिले जो वो सुख, कान्हा तेरे वृंदावन धाम में है,
कितनी भी बड़ी विपदा हो चाहे, समाधान तो बस श्री राधे के नाम में है।
राधा अष्टमी की ढेर सारी शुभकामनाएं
Happy Radha Ashtami 2023
राधा कृष्ण का मिलन तो बस एक बहाना था,
दुनियाँ को प्यार का सही अर्थ जो समझाना था