newsव्यापार

Gold Rate Today: सोने की कीमतें हुई धड़ाम, जानिए दिल्ली से मुंबई तक क्या है 10 ग्राम गोल्ड का नया रेट

Gold Price Today सोने-चांदी की कीमत में आज के कारोबारी सत्र में स्पॉट पर गिरावट देखी जा रही है। दिल्ली में 24 कैरेट के ग्राम सोने की कीमत 59880 रुपये और 22 कैरेट के सोने का भाव 54900 रुपये प्रति 10 ग्राम है। स्पॉट के साथ वायदा में सोने-चांदी की कीमत में गिरावट देखी गई है। (फोटो – जागरण ग्राफिक्स)

दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में सोने की कीमत

  • दिल्ली: 24 कैरेट 59,880 रुपये; 22 कैरेट 54,900 रुपये
  • मुंबई: 24 कैरेट 59,730 रुपये; 22 कैरेट 54,750 रुपये
  • चेन्नई: 24 कैरेट 60,050 रुपये; 22 कैरेट 55,050 रुपये
  • कोलकाता: 24 कैरेट 59,730 रुपये; 22 कैरेट 54,750 रुपये

Gold saw a pause this year. But will it shine in 2022 ...

वायदा बाजार में सोने-चांदी के रेट

वायदा बाजार में सोने-चांदी की कीमत में गिरावट देखने को मिली है। 24 कैरेट सोने का रेट में 113 रुपये की गिरावट आई है। इस कारण से एमसीएक्स पर अक्टूबर कॉन्ट्रैक्ट्स में सोने का भाव 58,588 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा है। सोने में 5,008 लॉट्स का कारोबार हुआ है। एनालिस्ट का कहना है कि सोने की पॉजीशन में कमी के कारण गिरावट हुई है।

चांदी के दिसंबर के कॉन्ट्रैक्ट्स में 435 रुपये की गिरावट आई है और यह 71,715 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। एमसीएक्स पर चांदी में 18,418 लॉट्स का कारोबार हुआ है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *