भारत में कोरोना के 41 नए मामले आए, फिलहाल 444 हैं एक्टिव मरीज
भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान 41 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद सक्रिय मामलों का आंकड़ा 444 पर पहुंच गया है।
भारत में कोविड-19 के सक्रिय मामलों में कमी आई है। आज यानी 30 सितम्बर 2023 को सक्रिय मामलों की संख्या 444 के आसपास बनी हुई है। 29 सितम्बर 2023 की सुबह आठ बजे केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में सक्रिय मामलों की संख्या 466 थी, जबकि 28 सितम्बर 2023 को इनकी संख्या 476 दर्ज की गई।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 41 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 63 लोग कोविड-19 से उबरे हैं। पिछले 24 घंटों में महामारी से किसी की मौत नहीं हुई है। भारत में कोविड-19 से मरने वालों का आंकड़ा 532,031 दर्ज किया गया है। इससे पहले 29 सितम्बर को 40 नए मामले सामने आए थे, जबकि 28 सितम्बर को 51 नए मरीज मिले थे, जबकि 01 नवंबर 2022 को 1,046 नए मामले सामने आए थे।
महाराष्ट्र सक्रिय मामलों के मामले में सबसे ऊपर है, इसके बाद पश्चिम बंगाल, उत्तरप्रदेश, कर्नाटक में सबसे ज्यादा मामले सक्रिय हैं। वहीं, विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार चीन में कोरोना संक्रमितों की संख्या 9.93 करोड़ पर पहुंच गई हैं। जबकि अब तक 121,714 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं यदि वैश्विक स्तर पर देखें तो पिछले सात दिनों में कोरोना के 2,751 से ज्यादा मामले सामने आए हैं, जबकि 25 लोगों की मौत हुई है।
भारत में महाराष्ट्र में 171 मामले सक्रिय हैं जबकि पश्चिम बंगाल में सक्रिय मामलों की संख्या 108 है। इसी तरह उत्तरप्रदेश में 55, कर्नाटक में 15, केरल में 21, दिल्ली में 17, और हिमाचल प्रदेश में 8 मामले सक्रिय हैं।
आंकड़ों को देखें तो देश में अब सक्रिय मामलों की दर 0.00 प्रतिशत है, जबकि रिकवरी दर 98.81 फीसदी पर पहुंच चुकी है।
24 घंटों में किस राज्य में सामने आए कितने नए मरीज
महाराष्ट्र में 8171587 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 8022855 ठीक हो चुके हैं। नीचे ग्राफ में देखिए कि किस राज्य में कब कितने मामले सामने आए। दूसरे नंबर पर केरल है जहां अब तक 6907301 मामले सामने आ चुके हैं।