Sanjay Singh: संजय सिंह को कोर्ट से झटका, 13 अक्टूबर तक बढ़ी ईड
Sanjay Singh: संजय सिंह को कोर्ट से झटका, 13 अक्टूबर तक बढ़ी ईडी कस्टडी में
आम आदमी पार्टी (आप) नेता संजय सिंह को कोर्ट से झटका लगा है। कोर्ट ने आप नेता की ईडी कस्टडी 13 अक्टूबर तक बढ़ा दी है। इससे पहले कोर्ट में पेशी के दौरान संजय सिंह आरोप लगाया कि ईडी रात में साढ़े 10 बजे बिना कोर्ट को बताए उन्हें बाहर ले जा रही थी।
दिल्ली में राउज एवेन्यू कोर्ट ने संजय सिंह की कस्टडी को 3 और दिन बढ़ाने का आदेश दिया। ईडी ने आप नेता की 5 दिनों की कस्टडी मांगी थी। ईडी ने संजय सिंह के सहयोग नहीं करने का आरोप लगाते हुए उनकी कस्टडी को बढ़ाने का आग्रह किया था। ईडी ने आरोप लगाया कि संजय सिंह के करीबी सर्वेश मिश्रा भी जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं।
ईडी ने कहा कि जो सबूत एकत्र किए गए हैं,
उसमें साफ पता चलता है कि शराब के लाइसेंस के लिए घूस की मांग की गई थी। इससे पहले दिल्ली शराब घोटाला मामले में अदालत ने संजय सिंह को पेशी के दौरान मीडिया को इंटरव्यू नहीं देने का निर्देश दिया। कोर्ट ने मीडिया से उनसे सवाल न पूछने को कहा।