newsराज्य

Telangana Election 2023: BRS सांसद और पार्टी उम्मीदवार कोठा प्रभाकर रेड्डी पर चाकू से हमला, हमलावर को किया गया गिरफ्तार

 तेलंगाना में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) सांसद और दुब्बाक विधानसभा (Dubbak Assembly) से पार्टी उम्मीदवार कोठा प्रभाकर रेड्डी (Kotha Prabhakar Reddy) पर सोमवार को सिद्दीपेट जिले में चुनाव प्रचार करने के दौरान एक अज्ञात व्यक्ति ने चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी है।

सांसद रेड्डी को पेट में आई चोट

पुलिस ने बताया कि इस हमले में मेडक लोकसभा क्षेत्र से सांसद के पेट में चोटें आईं है, जिसके बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक, सांसद कोठा रेड्डी की स्थिति स्थिर है। उन्होंने बताया कि यह घटना लताबाद मंडल में उस दौरान हुई जब वह विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार कर रहे थे।

Telangana Election; BRS Candidate Kotha Prabhakar Reddy Attacked | Doulathabad News | चुनाव प्रचार के दौरान हमला; भीड़ ने आरोपी को पीटकर पुलिस को सौंपा - Dainik Bhaskar

हिरासत में लिया गया हमलावर

एक टीवी फुटेज में प्रभाकर रेड्डी को एक वाहन में बैठे हुए अपने खून को बहने से रोकने और पेट पर लगे चाकू के घाव को दबाते हुए दिखाया गया है।

वहीं, सिद्दीपेट के पुलिस आयुक्त एन श्वेता ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि सांसद को जिस व्यक्ति ने कथित तौर पर चाकू मारा था उसको कुछ स्थानीय लोगों ने पिटाई कर दी। हालांकि, बाद में हमलावर को हिरासत में ले लिया गया। उन्होंने बताया कि इस मामले में आगे की जांच की जा रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *