लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस को बड़ा झटका
लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस को बड़ा झटका
एक बार फिर बीजेपी में शामिल हुए अरविंदर सिंह लवली
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद अरविंद सिंह लवली ने शनिवार को बीजेपी की सदस्यता ले ली। उनके साथ में नसीब सिंह नीरज बसोया और राजकुमार चौहान भी बीजेपी में शामिल हो गए।
बता दें, यह पहली बार नहीं है जब लवली कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे। उन्होंने इससे पहले साल 2017 में भी टिकट वितरण में नाराजगी को लेकर इस्तीफा दिया था। लेकिन फरवरी 2018 में एक साल से भी कम समय में वह कांग्रेस में लौट आए थे। तब उन्होंने कहा था कि मेरे लिए भाजपा में जाना कोई खुशी का निर्णय नहीं था। तब मैंने पीड़ा में फैसला लिया था।’
इस मौके पर बीजेपी नेता विनोद तावड़े ने कहा- राहुल गांधी ने रायबरेली से नामांकन भरा है। कांग्रेस के लोग प्रियंका गांधी को चाहते थे, लेकिन राहुल गांधी ने पर्चा भरा। भाजपा का नारा है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ। कांग्रेस का नारा है बेटा बचाओ बेटा बढ़ाओ।
दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि मैंने पहले ही कहा था कि जो भी व्यक्ति दिल्ली को प्यार करता है, वह दिल्ली को लूटने वालों के साथ खड़ा नहीं हो सकता है। वहीं पूर्व कांग्रेस विधायक राजकुमार चौहान ने कहा- यूं तो समय-समय पर हम अपनी बाते रखेंगे। दिल्ली के शराब घोटाले को लेकर बातें लेकर आएंगे। हमने जो विकास किया था, उसे आगे नहीं बढ़ाया बल्कि दिल्ली को पीछे ले जाने का कार्य किया।
अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि पीएम मोदी, नड्डा और अमित शाह का धन्यवाद। जब हम खोए-खोए घूम रहे थे, उस समय इन्होंने मौका दिया है। हम आज पांच वरिष्ठ लोग आए हैं, लेकिन बहुत लोग हैं जो चाहते हैं कि देश को सशक्त सरकार मिले। देश के विकास में पीएम के हाथ को मजबूत करना चाहते हैं।