newsदिल्लीराज्य

यूपी दिल्ली और बनारस के स कई कारोबारी के 12 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी,

2000 करोड़ के फ्रॉड का मामला

आर्थिक अनुसंधान शाखा ने शुक्रवार को वाराणसी में झुनझुनवाला के परिवार के ऑफिस और आवास पर छापेमारी की। छापामार दल सुबह सात बजे ही नाटी इमली स्थित आवास तो सारनाथ स्थित कार्यालय पर छापेमारी करने पहुंचा। हालांकि, इसी भनक शहर के कारोबार जगत और उद्यमियों तक पहुंची तो कई लोग अलर्ट नजर आए। इसलिए भी उत्तर प्रदेश में कई जिलों में एक साथ धमकी ईडी की टीम कहां-कहां और जाएगी, यही सभी के लिए मुश्किल रही।

झुनझुनवाला फैमिली की खाद्य तेल झूला प्रतिष्ठित ब्रांड है। जांच इसी से जुड़ी बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक. आर्थिक अनुसंधान की टीम पहले नाटीइमली स्थित दीनानाथ झुनझुनवाला के आवास पर पहुंची। जबकि दूसरी टीम उनके परिवार के ही महेश झुनझुनवाला के कार्यालय पर धमकी। दोनों स्थानों पर कई घंटे से छापामार दल मौजूद रहा। ईडी अधिकारियों के अनुसार यह दो हजार करोड़ रुपये के बैंक फ्रॉड का मामला है। वाराणसी के अलावा दिल्ली, हरियाणा व अन्य कुल 12 जगह छापेमारी चल रही है।

जांच में किन बिंदुओं पर पड़ताल की जा रही है, इसकी जानकारी नहीं हो पाई है। खास बात यह है कि टीम के साथ पुलिस भी मौजूद नहीं है। पुलिस के बड़े अधिकारियों ने छापेमारी से इंकार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *