आज दिन भर की बड़ी खबरे
2 कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने मणिपुर के चुराचांदपुर में मंडप तुईबोंग रिलीफ कैंप में मणिपुर हिंसा के पीड़ितों से मुलाकात की। इससे पहले उन्होंने जिरिबाम में भी हिंसा पीड़ितों से मुलाकात की थी। राहुल आज मणिपुर गवर्नर से मुलाकात भी करेंगे। बता दें की मणिपुर में मई 2023 में हिंसा शुरू होने के बाद तीसरी बार राहुल राज्य के दौरे पर हैं।
3 जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के बिलावर में आतंकियों ने आज सेना के वाहन पर ग्रेनेड से हमला किया। इस हमले में सेना को 2 जवान घायल हुए हैं। वही सेना ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है।
4 हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली झारखंड सरकार ने विधानसभा में फ्लोर टेस्ट पास कर लिया है. वहीं अब सोरेन का मंत्रिमंडल का भी विस्तार हो गया है. जहा झारखंड के राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन ने झामुमो नीत गठबंधन के वरिष्ठ नेताओं और अन्य सरकारी अधिकारियों की उपस्थिति में राजभवन में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. बता दें की पूर्व सीएम चंपई सोरेन को भी मंत्री बनाया गया है.
5 ओडिशा के पुरी में रथ यात्रा के दौरान रथ खींचते समय दो अलग-अलग घटनाओं में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई। जबकि, 130 से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए। घायलों में से कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है। फिलहाल सभी का पुरी जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
6 नाटो शिखर सम्मेलन से पहले रूस ने यूक्रेन पर फिर से मिसाइल से हमला कर दिया है. जानकारी के मुताबिक, पुतिन की सेना कीव में एक बच्चों के अस्पताल और अन्य जगहों को मिसाइल से निशाना बनाया, जिसमें कम से कम 20 लोगों के मारे जाने की सूचना है.
7 चीन की सेना पूर्वी लद्दाख में पैंगोंग झील के बॉर्डर के पास बड़े पैमाने पर हथियार इकट्ठा कर रही है। US फर्म ब्लैकस्काई ने इसकी सैटेलाइट इमेज जारी की हैं। ब्लैकस्काई का दावा है कि इन इमेज में चीनी सैनिकों के बंकर दिखाई दे रहे हैं। इनमें ईंधन और हथियारों को छिपाया गया है और यहां बख्तरबंद गाड़ियां भी देखी गई हैं। जानकारी के मुताबिक, पैंगोंग झील के पास सिरजैप में चीनी सैनिकों का बेस है। इस जगह पर भारत अपना दावा करता आया है। ये जगह LAC से सिर्फ 5 किलोमीटर दूर है।
8 सुप्रीम कोर्ट ने आज पश्चिम बंगाल के संदेशखाली केस की CBI जांच के खिलाफ दायर ममता सरकार की याचिका को खारिज कर दिया। कोर्ट ने कहा कि राज्य सरकार ने महीनों से संदेशखाली मामले पर एक्शन नहीं लिया। राज्य सरकार किसी एक शख्स को बचाने की कोशिश क्यों कर रही है। संदेशखाली की महिलाओं ने TMC नेताओं पर यौन उत्पीड़न और जमीन हड़पने का आरोप लगाया है। इस केस का मुख्य आरोपी शेख शाहजहां है। उसे बंगाल पुलिस ने 29 फरवरी को गिरफ्तार किया था।
9. यूपी लोकसेवा आयोग की कई परीक्षाओं में सेंध लगी चुकी है. इसलिए अब उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग होने वाली भर्ती परीक्षाओं में पारदर्शिता लाने की तैयारी करने में जुटा हुआ है. अब आयोग की तरफ से आयोजित की जाने वाली सभी महत्वपूर्ण परीक्षाओं में कक्ष निरीक्षक से लेकर कक्ष आवंटन और पेपर के बंडल खोले जाने तक में बदलाव लाने की तैयारी की जा चुकी है. आयोग का दावा है कि नई व्यवस्था के बाद किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सेंध लगाना आसान नहीं होगा
10. बिहार में कई विश्वविद्यालय पीएल अकाउंट में जमा राशि का उपयोग नहीं कर रहे हैं। पीएल अकाउंट पर शिक्षा विभाग की नजर है। शिक्षा विभाग विश्वविद्यालयों से 2 हजार करोड़ रुपये सरेंडर कराएगा। तीन माह के अंदर राशि खर्च नहीं होने पर राज्य सरकार को सरेंडर करनी होगी। उच्च शिक्षा निदेशालय के एक अधिकारी ने यह अहम जानकारी दी है।
11. दिल्ली ही नहीं पूरे एनसीआर में मेट्रो दौड़ती नजर आएंगी। मेट्रो के फेज चार के बाद अब फेज पांच के लिए तैयारी शुरू हो गई है। साथ ही इसके सर्वे भी शुरू हो गया है। अभी तक एनसीआर में मेट्रो का नेटवर्क 392 किलोमीटर तक पहुंच चुका है जो पांचवें फेज के बाद करीब 500 किलोमीटर तक पहुंच जाएगा।
12. जालंधर में होने जा रहे उपचुनाव से पहले ही चुनाव आयोग ने भाजपा और कांग्रेस की शिकायत पर एक्शन लिया है। आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार कर रहे गैंगस्टर दलजीत भाना की पैरोल रद्द कर दी गई है। भाना की शिकायत विपक्ष ने चुनाव आयोग को दी थी इसके बाद चुनाव आयोग ने एक्शन लेते हुए पैरोल रद्द की है।
13. हरियाणा में अब प्रत्येक राज्य और जिला स्तर पर पुलिस स्टेशनों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इन कैमरों की मॉनिटरिंग एक कमेटी करेगी जिसमें प्रशासनिक व पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे। ये फैसला इसलिए लिया गया कि थानों या चौकियों में पुलिस पर आरोपितों से बदसलूकी की गई है या नहीं
14. उत्तराखंड की सीमा से सटे चीन और नेपाल से घुसपैठ को रोकने के लिए पुलिस विभाग सतर्क नजर आ रहा है। सीमा पर सुरक्षा और कड़ी करने की कवायद शुरू हो गई है। उत्तराखंड पुलिस की योजना के तहत जल्द ही पिथौरागढ़ चमोली और उत्तरकाशी के पांच विकासखंडों के सीमावर्ती क्षेत्र में 16 पुलिस चौकियां खोली जाएंगी। इसके लिए शासन को प्रस्ताव भेज दिया गया है।
15. बैद्यनाथधाम और काशी विश्वनाथ के भक्तों के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। जल्द ही इस रूट पर वंदे भारत ट्रेन का संचालन शुरू हो जाएगा। सांसद निशिकांत दुबे ने इस संबंध में जानकारी साझा की है। सांसद ने बताया है कि सावन में कभी भी बैद्यनाथधाम-काशी विश्वनाथ वंदे भारत ट्रेन शुरू हो जाएगी। इससे भक्तों को तीर्थयात्रा करने में बहुत सहूलियत होगी।
16. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पंचायत सचिवों को नियमित करने की घोषणा की है। इसके लिए एक कमेटी बनाई जाएगी। प्रदेश के 11,664 पंचायत सचिवों को इसका सीधा फायदा मिलेगा। सीएम ने पंचायत सचिवों की ओर से लंबे समय से उठाई जा रही मांग मान ली है।
17. मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने डा. मोहन यादव के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार के पहले कैबिनेट विस्तार में पूर्व कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत को कैबिनेट मंत्री पद का शपथ दिलाने पर भड़क गए. उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दिए बगैर रावत को मंत्री पद की शपथ दिलाने को लोकतंत्र की हत्या करार दिया.
18 . हिमाचल प्रदेश के लोगों को बिजली का उपयोग करने से पहले प्रीपेड स्मार्ट मीटर को रिचार्ज करवाना होगा। ये भुगतान करने के बाद उनके खाते में पैसा वापस आएगा। हिमाचल प्रदेश में 125 यूनिट तक निशुल्क बिजली मिलती है। 125 यूनिट से कम बिजली की खपत करने वाले 12 लाख उपभोक्ताओं को भी पैसा देना होगा।
19. जम्मू-कश्मीर में पिछले महीने से अब तक कई आतंकी हमले हुए है। जम्मू संभाग में बढ़े आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड लश्कर- ए- तैयबा का आतंकी सैफुल्लाह उर्फ साजिद जट्ट है। सैफुल्लाह जट्ट पाकिस्तान के इस्लामाबाद में बैठ कर आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे रहा है। रियासी में श्रद्धालुओं की बस पर हमला के पीछे भी साजिद का ही हाथ बताया जा रहा है
20. पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। शीर्ष अदालत ने बंगाल सरकार की उस याचिका को खारिज कर दिया है जिसमें कोलकाता हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दी गई थी। हाईकोर्ट ने अपने फैसले में संदेशखाली में महिलाओं के यौन शोषण-जमीन हथियाने और राशन घोटाले से जुड़े सभी मामलों में सीबीआई जांच का आदेश दिया था
21 . महाराष्ट्र के मुंबई में हिट एंड रन मामले में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने बताया कि वे राज्य में इस तरह की घटनाओं को लेकर बेहद चिंतित हैं। सीएम शिंदे ने कहा कि शक्तिशाली और प्रभावशाली लोग व्यवस्था में हेरफेर करने के लिए अपनी प्रतिष्ठा का दुरुपयोग करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि आम लोगों का जीवन उनके लिए बहुत कीमती है। इसी के साथ उन्होंने राज्य पुलिस विभाग को इन मामलों को गंभीरता से संभालने के निर्देश दिए।
22. गुजरात मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च सोसाइटी के तहत आने वाले गुजरात के 13 मेडिकल कॉलेज की फीस में 80 प्रतिशत तक बढ़ोत्तरी हुई है. गुजरात सरकार ने सरकारी ने सरकारी कोटा की सीट, जिसकी फीस 3.30 लाख रुपये थी उसे बढ़ाकर 5.50 लाख रुपये कर दिया है. जबकि मैनेजमेंट कोटा की सीट की फीस को 9.75 लाख रुपये से लाख रुपये से बढ़ाकर 17 लाख रुपये करने का ऐलान किया है. NRI कोटा की फीस को 22,000 डॉलर से बढ़ाकर 25,000 डॉलर करने का फैसला किया है. फ़ीस में की गई यह बढ़ोत्तरी इसी शैक्षणिक सत्र से लागू होगी.
23. राजस्थान में पीने के पानी का दुरुपयोग करने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा। एक बार जुर्माना लगाने के बाद भी यदि कोई पानी का दुरुपयोग जारी रखता है तो उसके घर के नल का कनेक्शन काटा जाएगा। राज्य सरकार के जलदाय विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किया है।