100 ग्राम वजन कम करने से कैसे चूक गई विनेश फोगाट?
विनेश फोगाट के डिसक्वालीफाई होने के बाद भारतीय दल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनशॉ पौडीवाला का बयान आया है। पौडीवाला ने बताया कि विनेश का वजन कम करने के लिए हर वो कठोर कदम उठाए गए जिससे उसका वजन कम हो सकता था, लेकिन फिर भी 100 ग्राम वजन ज्यादा रह गया।
गौतलब हो कि विनेश फोगाट 100 ग्राम वजन ज्यादा होने की वजह से फाइनल से डिसक्वालीफाई हो गईं। मंगलवार को विनेश फोगाट ने 50 किलोग्राम फ्री स्टाइल कुश्ती के क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल जीत दर्ज करते हुए इतिहास रचा था। वह पहली भारतीय महिला पहलवान बनीं थी जिन्होंने कुश्ती के फाइनल में जगह बनाई थी। हालांकि, फाइनल से पहले हुए वेट माप में उनका 100 ग्राम वजन ज्यादा पाया गया और उन्हें डिसक्वालीफाई कर दिया गया।