यूपी : एक दिन में कोरोना के 3578 नए मामले आए सामने, टूटा पिछल रिकार्ड
यूपी में कोरोना वायरस के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे है जिसने राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार की चिंता बढ़ा दी है. इसी बीच अब यूपी में आज एक दिन में सर्वाधिक कोरोना मरीजों के मिलने का रिकॉर्ड टूट गया है जहा आज राज्य में कोरोना के 3578 नए कोरोना के मामले पाए गए. इसके साथ ही प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 26204 हो गई है. साथ ही आपको बता दे कि यूपी पिछले 24 घंटे में कोरोना के कारण 31 लोगों की मौत हुई है.
ये भी पढ़े : फ्रांस से भारत के लिए रवाना हुए 5 राफेल विमान, बुधवार को अंबाला एयरबेस पर होगी लैंडिग
प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया है कि प्रदेश में रविवार को अब तक सर्वाधिक 106962 सैंपल्स की जांच की गई और अब तक किसी भी प्रदेश में एक दिन में इतने टेस्ट नहीं किए गए हैं. वहीं यूपी की राजधानी लखनऊ में आज कोविड-19 के 312 नए कोरोना मरीज पाए गए हैं. गौरतलब है कि राजधानी लखनऊ समेत पूरे राज्य में कोरोना के मामलों का आना जारी है जिस नियंत्रित करने का पूरा प्रयास यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार कर रही है.