दिनभर की बड़ी खबरें. 23rd October 2020
1. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन, भारत और रूस पर “दूषित वायु” से निपटने के लिए उचित कदम ना उठाने का आरोप लगाते हुए, पेरिस जलवायु समझौते से हटने के अमेरिका के कदम को सही ठहराया है. आपको बता दे कि अमेरिका में तीन नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव है जिसकी तैयारियां अमेरिका में जोरो पर है.
2. फ्रांस की राजधानी पेरिस में चल रही FATF की पूर्ण बैठक के आखिरी दिन आज ये अहम फैसला हो सकता है कि पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट में रखना है या ब्लैक लिस्ट में भेज देना है. भारत ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र की सूची में शामिल असमाजिक संगठनों और असमाजिक लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने में विफल रहा है.
3. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार मे तीन चुनावी रैलियों को संबोधित किया. पीएम मोदी ने भागलपुर में चुनावी सभा के दौरान लोगों से खास अपील करते हुए कहा कि त्योहारों का सीजन है. इसलिए जो भी खरीदारी आप करेंगे, अधिक से अधिक लोकल खरीदिए. उन्होने आगे कहा कि हम मिलकर कोशिश करेंगे तो बिहार भी आत्मनिर्भर होगा.
4. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज बिहार के नवादा में चुनावी जनसभा के दौरान पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ जारी गतिरोध के मुद्दे पर प्रधानमंत्री को घेरते हुए सवाल किया कि हिन्दुस्तान की जमीन से चीन को कब भगाया जाएगा. साथ ही इस दौरान राहुल ने इस दौरान कृषि संबंधी तीन कानूनों, जीएसटी, लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों के पलायन और नोटबंदी सहित कई मुद्दों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कटघरे में खड़ा करने का प्रयास किया.
5. पीएम नरेंन्द्र मोदी ने आज गया में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए RJD को घेरा और कहा कि बिहार की जनता को अब लालटेन की जरूरत नहीं है क्योकि आज बिहार में रहने वाले हर गरीब व्यक्ति के घर में बिजली है. पीएम ने कहा कि पहले के दौर में बिहार में बिजली केवल संपन्न परिवारों के यहां ही होती थी.ट
6. अमेजन ने डेटा संरक्षण विधेयक पर संसद की संयुक्त समिति के सामने 28 अक्टूबर को पेश होने से इनकार कर दिया है. इसको लेकर भाजपा सांसद और पैनल प्रमुख मीनाक्षी लेखी ने कहा, ‘अमेजन का संसदीय समिति के समक्ष पेश होने से इनकार करना विशेषाधिकार के हनन के बराबर है.
7. नागरिक उड्डयन मंत्रालय और डीजीसीए ने नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन को रिमोटली पाइलेटेड एयरक्राफ्ट सिस्टम लगाने की सशर्त छूट दे दी है. बताया जा रहा है कि इस सिस्टम को लगाने से रिसर्च और निरीक्षण गतिविधियां की जाएंगी.
8. महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में 69 पुलिसकर्मियों को कोरोना हो गया हैं जहां इसके साथ ही पुलिस बल में कोरोना के मामलों की कुल संख्या 26,057 हो गई है.
9. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी एक सलाह में लोगों से अपील की गई है कि त्योहारों के मौसम और सर्दियों के महीनों में कोरोना को लेकर अति सजग रहने की जरूरत है, क्योंकि इस कारण कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो सकती है.
10. भारतीय जनता पार्टी के पूर्व नेता एकनाथ खडसे आज एनसीपी में शामिल हो गए जहां मुंबई में हुए इस कार्यक्रम के दौरान एनसीपी प्रमुख शरद पवार भी मौजूद थे. गौरतलब है कि महाराष्ट्र में ओबीसी समुदाय का बड़ा चेहरा माने जाने वाले खडसे ने बुधवार को भाजपा का साथ छोड़ने का एलान किया था.
11. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने माध्यमिक शिक्षा विभाग में नव चयनित 3177 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरण की शुरुआत की जहां आज लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित कार्यक्रम में पांच अभ्यर्थियों को योगी आदित्यनाथ ने खुद नियुक्ति पत्र वितरित किया.
12. केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद लद्दाख की लेह स्वायत्त पहाड़ी विकास परिषद की 26 सीटों के चुनाव में 65.07 फीसदी मतदान हुआ जहां चुनाव मैदान में उतरे 94 उम्मीदवारों के भाग्य के फैसले के लिए कुल 89,789 मतदाताओं में से 58430 ने मतदान किया. आपको बता दे कि 26 अक्तूबर को मतगणना के साथ ही नतीजे भी घोषित होंगे.
13. हरियाणा के सभी 6841 गांव करीब डेढ़ साल बाद 24 घंटे बिजली शेड्यूल पर आ जाएंगे जहां चौबीस घंटे शेड्यूल के बाद रोजाना इन गांवों को कम से कम 22 से 24 घंटे बिजली जरूर उपलब्ध करवाई जाएगी.
14. बीजेपी द्वारा बिहार में मुफ्त में कोरोना वैक्सीन देने का मुद्दा अभी शांत भी नहीं हुआ था कि मध्यप्रदेश उपचुनाव से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी मुफ्त वैक्सीन का चुनावी कार्ड खेल दिया. उन्होंने कहा कि भारत में कोरोना की वैक्सीन तैयार करने का कार्य तेजी से चल रहा है, जैसे ही वैक्सीन तैयार होगी, मध्यप्रदेश के प्रत्येक नागरिक को कोरोना वैक्सीन मुफ्त में उपलब्ध कराई जाएगी.
15. प्राइसवाटरहाउस कूपर्स द्वारा तयार की गई मीडिया और मनोरंजन उद्योग में वृद्धि की संभावनाओं पर एक रिपोर्ट में कहा गया है कि साल 2024 तक भारतीय मनोरंजन और मीडिया सेगमेंट 10.1 फीसदी की दर से बढ़ेगा और ये 55 अरब डॉलर तक हो जाएगा.
16. रिलायंस जियो ने अपने जियो यूजर्स के लिए खासतौर पर एक क्रिकेट एप लॉन्च किया है जहां Jio Phone के लिए लॉन्च किए गए इस एप को JioCricket नाम दिया गया है. आपको बता दे कि इस एप पर जियो फोन यूजर्स को लाइव स्कोर, मैच अपडेट्स और क्रिकेट से संबंधित खबरों के अलावा वीडियोज देखने को मिलेंगे.
17. केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन से ग्रामीण भारत में प्रत्येक परिवार को 53,000 रुपये का फायदा पहुंचा है. एक अंतरराष्ट्रीय अध्ययन में के मुताबिक स्वच्छता मिशन के कारण दस्त की बीमारी में कमी और साफ सफाई में लगने वाले समय की बचत हुई है.
18. IPL – 2020 में आज चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला मुंबई इंडियन्स से होगा जहां भारतीय समय अनुसार ये मैंच आज शाम 7 बजक 30 मिनट पर शुरू होगा.
19. बाहुबली फेम प्रभास का आज जन्मदिन है जहां इस मौक पर उनके फैंस सहित फिल्मी हस्तियों ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है. आपको बता दे कि अपने जन्मदिन पर प्रभास की आने वाली फिल्म राधे श्याम का मोशन वीडियो रिलीज किया गया है.
20. बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा आज अपना 47वां जन्मदिन मना रही है जहां इस मौके पर उन्हें हर औऱ से जन्मदिन की शुभकामनाएं मिल रही है. आपको बता दे कि मलाइका एक अभिनेत्री होने के साथ ही एक डांसर, मॉडल और वीजे भी हैं.