गांव में सड़के चौड़ी होती है,तो हम लोग इसका विरोध न करे: योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर पहुंचे और वहां लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा की ‘ मैं सब से अपील करता हूँ कि अगर गांव में सड़के चौड़ी होती है तो हम लोग इसका विरोध न करे. हमें इसका स्वागत करना चाहिए क्योकि प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से हमारे गांव और क्षेत्र के विकास के लिए यह सड़क बनने वाली है.’
CM योगी ने फसल के भुगतान के बारें में बताते हुए कहा किसानों की फसल को MSP पर खरीदने की व्यवस्था की गई है. गणना किसानो को 1 ,12 ,000 करोड़ रुपए का गन्ना मूल्य का भुगतान किया गया है. बंद चीनी मीलों को फिर एक बार चलाने की वयवस्था की जा रही है.
आज 6 राज्यों में वैक्सीन ड्राई रन हुआ है उसमे से एक राज्य उत्तर प्रदेश भी है CM योगी कहते है की 5 जनवरी को पूरे प्रदेश में ड्राई रन होगा। हम विश्वास के साथ कह सकते है कि मकर संक्रांति के आस – पास हम वैक्सीन लेकर प्रदेश की जनता के लिए इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाकर सदी की सबसे बड़े महामारी को परास्त करने में सफल होंगे।