Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the wordpress-seo domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/u709339482/domains/mobilenews24.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114
12 April News | samachar | khabren | corona | bangal election chunav
newsदेश

आज के मुख्य समाचार, 12 April News, samachar, khabren, corona vaccine, bangal election chunav, kisan.

1 महाराष्ट्र में आज से 15 दिन के लिए लगाया जा सकता है लॉकडाउन, सीएम उद्धव ठाकरे ने दिया संकेत

2 पंजाब की रोपड़ जेल से उत्तर प्रदेश के बांदा जेल लाए गए मुख़्तार अंसारी के खिलाफ दर्ज मुकदमों की आज एमपी-एमएलए कोर्ट में होगी सुनवाई  

3 हरयाणा में इनेलो कार्यकर्ता आज बढ़ती महंगाई के विरोध में प्रदर्शन कर डीसी को राज्यपाल के नाम सौंपेंगे ज्ञापन

4 बढ़ते कोरोना मामले के बीच आज से देश की राजधानी दिल्ली में शुरू होगा छठा सिरो सर्वे

5 केरल में राज्यसभा की तीन सीटों के लिए आज होगा चुनाव, आपको बता दें की आईयूएमएल के अब्दुल वहाब, माकपा की ओर से के के रागेश और कांग्रेस के वायलार रवि का कार्यकाल 21 अप्रैल को खत्म हो रहा है

6 कोरोना के कारण चंडीगढ़ में अन्य बीमारी से परेशान मरीजों की मुस्किले बढ़ने वाली है क्यूंकि चंडीगढ़ PGI में आज से डॉक्टर OPD में मरीज नहीं देखेंगे, लेकिन टेली कंसल्टेंसी से होगा इलाज

7 कुरान शरीफ से 26 आयतों को हटाने के लिए दाखिल याचिका पर SC में आज होगी सुनवाई

8 आज होगा गोरखपुर विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी अध्यक्षता

9 खालसा पंथ के स्थापना दिवस बैसाखी पर पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा हसन अबदाल में होने वाले कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए एसजीपीसी 12 अप्रैल को जत्था भेजेगी। यह जत्था 21 अप्रैल तक पाकिस्तान के अलग-अलग सिख गुरुधामों के दर्शनों के बाद 22 अप्रैल को स्वदेश लौटेगा।

10 मौसम विभाग के अनुसार बिहार की राजधानी पटना सहित 14 जिलों में आज से अगले चार दिनों तक तेज गर्मी पड़ने की संम्भावना है

11 यूपी Panchayat चुनाव में बागी हुए : भदोही से  विधायक के भाई-भतीजों सहित 11 पदाधिकारीयोन को  भाजपा से निष्कासित किया गया।

12 बजरंग दाल  ने पप्पू यादव पर किया पलटवार, कहा बिहार विधान सभा चुनाव में मधेपुरा से पप्‍पू यादव का जमानत जप्त होने से प्रदेश में हो रही है किरकिरी। सभ्य समाज आज भी पप्पू को गुंडा मबाली ही मानते है,

13 दिल्ली के सीमा पर खाली पड़े टेंटों के सहारे चल रहा कृषि कानून विरोधी आंदोलन, राकेश टिकैत के दावे हुए टॉय टॉय फीस।

14 हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को लिखा पत्र, कहा- किसानों से फिर शुरू करें वार्ता

15 पंजाब के मोहाली नगर निगम के नए मेयर की घोषणा आज  होगी। बता दें की 17 फरवरी के नगर निगम चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद लगभग दो महीने बाद मोहाली को नया मेयर मिलेगा।  

16 आज है सोमवती अमावस्या कुम्भ नगरी हरिद्वार में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, इस दिन स्‍नान व व्रत का है विशेष महत्‍व

17 जमशेदपुर टेल्को पतंजलि योगासन प्रतियोगिता में 41 बच्चाें ने लिया हिस्सा। प्रतियोगिता पतंजलि स्थाई योग कक्षा टेल्को ग्वाला बस्ती की तरफ से आयोजित की गइ थी।

18 छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के कलेक्टर डॉ. एस. भारतीदासन के निर्देश पर  होम आईसोलेशन के दौरान किसी भी सहायता के लिए 7880100313 न जारी किया गया। यहाँ से मिलेगी सभी सुविधा।

19 कोरोना संक्रमण की जानकारी देने गए तो पुलिसकर्मियों ने महिलाओं पर बरसाई लाठियां, वीड‍ियो हुआ वायरल, एमपी के खंडवा। छैगांवमाखन थाना क्षेत्र के ग्राम बंजारी का है मामला।

20 वन विभाग में चतुर्थ श्रेणी की नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगार युवकों से लाखों रुपये ठगने के आरोप में जालसाज आशिक मोहम्मद को  क्राइम ब्रांच जम्मू गिरफ्तार कर लिया है

21 बंगाल चुनाव के बीच बीएसएफ ने साइकिल के फ्रेम में छिपा कर रखे बांग्लादेशी मुद्रा किए जब्त, एक तस्कर भी गिरफ्तार,

22 नवी मुंबई के वाशी इलाके में लगी आग, दमकल विभाग ने  काफी मसक्कत के बाद आग पर पाया काबू।

23 राजस्थान उपचुनाव में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे प्रचार से रही दूर, बीजेपी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को  सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में उतरा, ।

24 Anushka Sharma ने अपने  भाई करनेश शर्मा के साथ बचपन की फोटो की शेयर, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल।

25 शानू खान डांडिया बन से कीमती लकड़ी चोरी करके बेचते बन विभाग के कर्मचारी मुनीश को ग्रामीणों ने पकड़ा,  डी एफ ओ से भी शिकायत की गई लेकिन कार्यवाही के नाम पर मिला आश्वासन अब ग्रामीणों ने मुख्मंत्री को भेजा ज्ञापन,

26 महेंद्र बढ़ते कोरोना के कारण 7 राज्यों ,पंजाब, महाराष्ट्र,गुजरात,दिल्ली राजस्थान एवं उत्तर प्रदेश से हिमाचल में प्रवेश करने वाले पर्यटकों को 72घंटे पहले की कोराना रिपोर्ट लाना आवश्यक होगा। हिमाचल सरकार ने गाइडलाइन जारी की।

27 सुल्तानपुर में लहराया पूर्वांचल का दूसरा सबसे लंबा तिरंगा। 11 लाख की लागत से तैयार हुआ ध्वज स्तंभ।

28 हिमाचल प्रदेश के वनों और बगीचों में इस वर्ष प्राकृतिक तौर पर उगने वाली गुच्छी के उपज में 60 फीसदी की कमी दर्ज की गयी है जिससे देश विदेश के उपभोक्ताओं को काम ही चखने को मिलेगा।

30 दिलीप बल्दीराय – सुलतानपुर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रतीक  चिन्ह आवंटन के इंतजार में विकासखंड में जुटी भरी भीड़ पुलिस की मुस्तैदी और सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम लेकिन कोरोना गाइडलाइन मास्क और २ गज की दुरी का नहीं किया गया पालन।

31 कोरोना को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा आदेश कक्षा 1 से 12वीं तक केसभी  स्कूल 30 अप्रैल  रहेंगे बंद  

ReplyForward

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *