बौसी अस्पताल में सुरक्षित गर्भपात के बारे में ANM को दी गई जानकारी
सुरक्षित गर्भपात कानूनी तौर पर वैध है इस बात की जानकारी का आज भी ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को नहीं है जिसके कारण आज भी वह गांव देहात के नीम हकीम के चक्कर में पड़कर अपना प्राण तक गंवा रही है इसी उद्देश्य से मंगलवार को बौसी अस्पताल में आई पास डेवलपमेंट फाउंडेशन के तत्वाधान में सभी ANM को प्रशिक्षण दिया गया। आई पास के ट्रेनर रितेश रंजन ने इस विषय पर विस्तार से जानकारी दी और बताया कि 20 सप्ताह तक गर्भ समापन कराना वैद्य है, लेकिन 12 सप्ताह के अंदर एक प्रशिक्षित डॉक्टर एवं 12 सप्ताह से उपर तथा 20 सप्ताह के अंदर तक में दो प्रशिक्षित डॉक्टर की उपस्थिति में सदर अस्पताल या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अस्पताल में प्रशिक्षित डॉक्टर की मौजूदगी में होनी चाहिये पर विस्तार से चर्चा किया गया । इस मौके पर अस्पताल की बीसीएम ने बताया कि समाज को जागरूक करने की जरूरत है, हमारे अस्पताल में डॉक्टर एवं नर्स उपलब्ध हैं फिर भी महिलाएं नीम हकीम के चक्कर में पड़ कर अपनी जान गंवा रही है इस मौके पर सभी ANM एवं सेवा भारती के चंदन कुमार मौजूद थे