3 करोड़ खर्च कर खेत में बना डाला पुल,गजब हो गया बिहार में… न रोड, न नदी;
बिहार के अररिया जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यानी कि इसे आप बिहार सरकार की लापरवाही का सबसे बड़ा उदाहरण कह सकते हैं। दरअसल, जिले के रानीगंज प्रखंड में एक पुल को ऐसे जगह बनाया गया है जहां न सड़क है न नदी। बस 40 मीटर का पुल बनाकर छोड़ दिया गया है। अब यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बताया जा रहा है कि करीब 40 मीटर लंबा यह पुल बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा बनाया गया है। लेकिन एप्रोच नहीं बनने से पुल के मायने ही खत्म हो गए हैं। बताया जा रहा है कि यह करीब तीन करोड़ की लागत से तैयार हुआ है।
पुल को खेत में बनाकर छोड़ दिया गया
अब यह बिना एप्रोच के पुल चर्चा का विषय बना हुआ है। पुल को खेतों के बीच में बनाकर छोड़ दिया गया है। मामला सामने आने के बाद डीएन इनायत खान ने इसके जांच के आदेश दिए हैं।
पुल बनने के बाद एप्रोच का नहीं बनना विभाग की लापरवाही
इधर ग्रामीणों का कहना है कि यहां से दुलारदेई नदी बहती है। जिसमें कभी कभी खासकर बारिश के मौसम में पानी आ जाता है। पुल बनने के बाद अब तक एप्रोच का नहीं बनना संवेदक के साथ-साथ विभाग की भी लापरवाही है।