news

4 january 2023 | आज की ताजा ख़बरें | News | Aaj ka samachar | Newz | Neuj Headlines | Mobile News 24

4 january 2023 | आज की ताजा ख़बरें | News | Aaj ka samachar | Newz | Neuj Headlines | Mobile News 24

आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राजस्थान में करेंगी राष्ट्रीय ‘जम्बूरी’ मेले का उद्घाटन, देश-विदेश से जुटेंगे 35 हजार स्काउट और गाइड

आज है ब्रेल दिवस जो दृष्टिबाधित दिव्‍यांगजनों को मानवाधिकार प्रदान करने और संचार के माध्‍यम के रूप में जागरूकता लाने के लिए मनाया जाता है। वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दृष्टिबाधितों की सुविधा के लिए तंत्र और अधिक सुदृढ़ करने के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता जताई है

उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय चुनाव में अन्य पिछड़ा वर्ग आरक्षण (OBC Quota) के मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ योगी सरकार की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा

आज से एमपी में शिवराज सरकार गरीबों को फ्री में देगी प्लाट, जहा टीकमगढ़ के 10500 लोगों को 120 करोड़ रुपए कीमत के प्लाट वितरित किए जाएगें

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को मिला पीस पार्टी का साथ पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शादाब चौहान ने कहा आज पीस पार्टी के अध्यक्ष डॉ अयूब भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे

सतलुज-यमुना लिंक नहर के मुद्दे पर आज एक बार फिर से पंजाब और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों के बीच बैठक होगी। जिसके लिए केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों को दिल्ली बुलाया है

आज से समाधान यात्रा पर निकलेंगे बिहार के सीएम नीतीश कुमार, इस दौरान सीएम उन समस्याओं का समाधान इस यात्रा के जरिए निकालेंगे, जो 17 वर्षों के उनके कार्यकाल के बाद भी बनी हुई हैं.

मुंबई, ठाणे, नाशिक, रायगड सहित अन्य जिलों के बिजली कर्मचारियों द्वारा 4 जनवरी को की जाने वाली हड़ताल को आम आदमी पार्टी ने अपना समर्थन देने की घोषणा की है। पार्टी की मुंबई अध्यक्ष प्रीति शर्मा मेनन ने कहा कि बीजेपी सरकार का सरकारी बिजली वितरण कंपनी महावितरण को अडानी समूह की झोली में डालने का षड़यंत्र है।

उत्तर प्रदेश में मदरसों के आधुनिकरण को लेकर सरकार बड़ा कदम उठाने जा रही है। jahan जल्द ही प्री-प्राइमरी कक्षाएं शुरू होने वाली हैं। इसको लेकर पूरा सिलेबs NCERT की तर्ज पर तैयार किया गया है।

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी ने नीतीश कुमार की यात्रा पर कहा कि पहले ही उनसे बात हो गई है कि वो यात्रा पर निकलेंगे. ये अच्छी बात है. जो योजनाएं हैं, वो धरातल पर पहुंच रही हैं या नहीं उसके बारे में जानकारी मिलेगी.

लुधियाना महानगर के डी.सी. आफिस के अधिकारियों ने कलम छोड़ हड़ताल किया । अधिकारियों ने लुधियाने वेस्ट के’आप’ विधायक गुरप्रीत सिंह गोगी के खिलाफ सरकारी कामों को अपने तरीके से करवाने और बात नहीं मानने वाले अधिकारियों को बिना वजह थाने में भेजने के चलते डी.सी. आफिस कर्मचारी यूनियन ने सरकार को चेतावनी दी है कि वह अपने विधायक को कंट्रोल में रखे नहीं तो पूरे पंजाब में धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

क्राइम ब्रांच बदरपुर बार्डर ने पल्ला क्षेत्र के व्यापारी से दस लाख की रंगदारी मांगने के आरोप में तीन युवकों शुभम सत्यनारायण और सुकेश को गिरफ्तार किया है। आरोपितों में से एक बिहार पुलिस में भर्ती होने के लिए रिश्वत देने का इंतजाम कर रहा था इसलिए दोस्तों के साथ मिलकर यह काम किया।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 7 जनवरी को झारखण्ड के चाईबासा में कार्यकत्ता सम्मलेन को करेंगे सम्बोधित बीजेपी ने शुरू की तयारियां

मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में बीजेपी पूरी तरह से जुट गई है इसी क्रम में सीएम शिवराज 5 जुलाई को राजपूत समाज के साथ एक बैठक करेंगे.

रक्षा मंत्री ने सैन्य तैयारियों और सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए लद्दाख अरुणाचल प्रदेश सिक्किम और जम्मू-कश्मीर के महत्वपूर्ण क्षेत्रों में पुलों और सड़कों सहित 28 बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया।

पश्चिम बंगाल के हावड़ा को न्यू जलपाईगुड़ी से जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस पर मंगलवार को पथराव किया गया। इस घटना के बाद भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा- वंदे भारत पर हुआ पथराव ‘जयश्री राम’ के नारे का बदला है।

गुजरात हाईकोर्ट ने मंगलवार को राज्य सरकार से कहा कि वह चीनी धागे मांजा पर प्रतिबंध को किस तरह लागू कर रही है इस पर की गई कार्रवाई पर एक हलफनामा दाखिल करे,

दिलीप पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन मे किया गया अपराध गोष्ठी, अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के दिए निर्देश

प्रवीण महोबा के चरखारी नगर पालिका क्षेत्र में सड़क के किनारे पर अवैध रूप से बालू गुम्मा रखकर बरसों से डंप का कारोबार कर रहे डंप संचालकों पर नगर पालिका द्वारा कार्रवाई की गयी और उनका मॉल जप्त किया गया।……

Today President Draupadi Murmu will inaugurate the National ‘Jamboori’ fair in Rajasthan, 35 thousand scouts and guides will gather from India and abroad

Today is Braille Day, which is celebrated to provide human rights to visually impaired persons and to bring awareness as a medium of communication. The same Prime Minister Narendra Modi has expressed the government’s commitment to further strengthen the system for the convenience of the visually impaired.

The Supreme Court will hear today the petition of the Yogi government against the decision of the Allahabad High Court in the case of OBC quota in Uttar Pradesh local body elections.

From today, the Shivraj government will give free plots to the poor in MP, where plots worth Rs 120 crore will be distributed to 10,500 people of Tikamgarh.

Rahul Gandhi’s Bharat Jodo Yatra got the support of the Peace Party, the party’s national spokesperson Shadab Chauhan said that today Peace Party President Dr. Ayub will join the Bharat Jodo Yatra.

Today once again there will be a meeting between the Chief Ministers of Punjab and Haryana on the issue of Sutlej-Yamuna Link Canal. For which Union Jal Shakti Minister Gajendra Singh Shekhawat has called the Chief Ministers of both the states to Delhi.

Bihar CM Nitish Kumar will set out on Samadhan Yatra from today, during which CM will solve those problems through this yatra, which remain even after 17 years of his tenure.

The Aam Aadmi Party has announced its support to the strike on January 4 by the electricity employees of Mumbai, Thane, Nashik, Raigad and other districts. The party’s Mumbai president Preeti Sharma Menon said that there is a conspiracy by the BJP government to put the government electricity distribution company Mahavitaran in the hands of the Adani group.

The government is going to take a big step regarding the modernization of madrassas in Uttar Pradesh. jahan pre-primary classes are going to start soon. Regarding this, the entire syllabus has been prepared on the lines of NCERT.

Bihar’s Deputy Chief Minister Tejashwi said on Nitish Kumar’s visit that he has already discussed that he will go on the trip. This is a good thing. You will get information about the plans, whether they are reaching the ground or not.

DC of Ludhiana Metropolitan The officers of the office went on strike leaving the pen. Officials have lodged a DC complaint against AAP MLA from Ludhiana West, Gurpreet Singh Gogi, for getting government work done in his own way and sending disobedient officials to the police station without any reason. The Office Employees Union has warned the government to keep its MLA under control, otherwise there will be a sit-in protest across Punjab.

Crime Branch Badarpur Border has arrested three youths Shubham Satyanarayan and Sukesh for demanding extortion of ten lakhs from a businessman of Palla area. One of the accused was making arrangements to pay bribe to get admitted in Bihar Police, so he did this work with friends.

Union Home Minister Amit Shah will address the Karyakarta Sammelan in Chaibasa, Jharkhand on January 7, BJP has started preparations

In Madhya Pradesh, BJP has fully engaged in the preparations for the assembly elections to be held later this year, in this sequence, CM Shivraj will hold a meeting with the Rajput community on 5th July.

The Defense Minister dedicated to the nation 28 infrastructure projects including bridges and roads in vital areas of Ladakh, Arunachal Pradesh, Sikkim and Jammu and Kashmir to boost military preparedness and socio-economic development.

The Vande Bharat Express connecting West Bengal’s Howrah to New Jalpaiguri was pelted with stones on Tuesday. After this incident, BJP leader Shubhendu Adhikari said – Stone pelting on Vande Bharat is a revenge for the slogan of ‘Jai Shri Ram’.

The Gujarat High Court on Tuesday asked the state government to file an affidavit on the action taken on how it is implementing the ban on Chinese thread manja.

Dilip Superintendent of Police, Sultanpur, organized a crime conference in the Reserve Police Line, gave instructions to take strict action against the crime and criminals.

In Praveen Mahoba’s Charkhari municipality area, action was taken by the municipality against the dump operators who were doing dump business for years by illegally placing sand gum on the side of the road and their mall was confiscated.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *