newsदेश

all latestnews today: कनाडा के खिलाफ मोदी सरकार के तीन बड़े फैसले, पढ़ें 72 घंटों में क्यों छिड़ी दोनों देशों के बीच रार

 

कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो कई बार खुलेआम खालिस्तानी आतंकियों के समर्थन में खड़े दिखे। पिछले तीन दिन यानी 72 घंटों में कई ऐसी घटनाएं घटी जिसकी वजह से दोनों देशों के रिश्तों के बीच दरार और भी बढ़ चुकी है। पीएम ट्रूडो के बयान से लेकर भारत द्वारा कनाडा के नागरिकों की वीजा सेवा को निलंबित किए जाने तक समझें क्या कुछ हुआ।

आतंकी की मौत पर पीएम ट्रूडो ने दिया बेतुका बयान

खालिस्तानी समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की इसी साल 18 जून को कनाडा के सर्रे शहर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्या को लेकर सोमवार रात (18 सितंबर) को कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के पीछे भारत सरकार के हाथ होने की बात कह दी।

उन्होंने दावा किया कि कनाडा की सुरक्षा एजेंसियां इस बात की जांच कर रही हैं कि क्या हरदीप सिंह की हत्या के पीछे भारतीय एजेंसियों का हाथ है। वहीं, कनाडा ने भारतीय राजनयिक को निष्कासित भी कर दिया।

 

  • 12:50 PM,Sep 21 2023

    23 सितंबर को वाराणसी जाएंगे पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 सितंबर को उत्तर प्रदेश के वाराणसी का दौरा करेंगे। वे दोपहर करीब 1:30 बजे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखेंगे। लगभग 3:15 बजे रुद्राक्ष अंतर्राष्ट्रीय सहयोग और कन्वेंशन सेंटर पहुंचेंगे और काशी संसद सांस्कृतिक महोत्सव 2023 के समापन समारोह में भाग लेंगे। कार्यक्रम के दौरान वह पूरे उत्तर प्रदेश में बने 16 अटल आवासीय विद्यालय का भी उद्घाटन करेंगे: प्रधान मंत्री कार्यालय
  • 12:31 PM,Sep 21 2023

    महिला आरक्षण लागू होने में देरी क्‍यों, नड्डा ने बताया

    बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राज्‍यसभा में कहा, ‘कुछ इस तरह की चर्चा हो रही है कि इस बिल को अभी से लागू कर दिया जाए। मैं इसे स्पष्ट करना चाहता हूं कि कुछ संवैधानिक व्यवस्थाएं होती हैं, कुछ संवैधानिक कार्य करने का तरीका होता है हमें महिलाओं को आरक्षण देना है लेकिन किस सीट पर आरक्षण दिया जाए, किस पर न दिया जाए इसका फैसला सरकार नहीं कर सकती है बल्कि अर्ध न्यायिक निकाय करती है। इसके लिए दो चीज महत्वपूर्ण है -जनगणना और परिसीमन। इसके बाद सार्वजनिक सुनवाई हो फिर सीट और नंबर निकाला जाए फिर आगे बढ़ाया जाए। अगर आप आज ये बिल पास करते हैं तो 2029 में हमारी महिला आरक्षित महिलाएं MP बन करके आए जाएंगी।’
    \
  • 12:22 PM,Sep 21 2023

    चीन पर चर्चा को तैयार हूं: राजनाथ

    लोकसभा में ‘कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी के पूछे जाने पर कि क्या आप में चीन मुद्दे पर चर्चा करने का साहस है’ पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘पूरी हिम्मत है…चीन पर भी..मैं चर्चा करने के लिए तैयार हूं और सीना चौड़ा करके चर्चा करने के लिए तैयार हूं।’
  • 10:00 AM,Sep 21 2023

    Rahul Gandhi At Anand Vihar Station: दिल्ली के आनंदविहार रेलवे स्टेशन पहुंचे राहुल गांधी

    कांग्रेस सांसद राहुल गांधी गुरुवार को सुबह-सुबह दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंचे। उन्होंने स्टेशन पर काम करने वाले कुलियों और अन्य कामगारों से बातचीत की। राहुल गांधी बड़े ध्यान से कुलियों के मन की बात सुनते नजर आए।
  • 10:12 AM,Sep 21 2023

    कनाडा में गैंगस्टर सुखदूल मारा गया

    भारत और कनाडा के रिश्तों में तनाव के बीच ओटावा से बड़ी खबर है। नैशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की मोस्‍ट वॉन्‍टेड लिस्ट में शामिल रहा गैंगस्टर सुखदूल को मार दिया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, आपसी रंजिश के चलते सुखदूल की हत्या हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *