AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल पर निशाना साधा है
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल पर निशाना साधा है। उन्होंने सवाल किया कि डोभाल को बताना चाहिए कि ये ‘कुछ तत्व’ कौन हैं, जो देश में धार्मिक कट्टरता फैला रहे हैं। NSA को उन लोगों के नाम बताने चाहिए। बीते शनिवार डोभाल ने एक सम्मेलन में कहा था कि कुछ तत्व धर्म और विचारधारा के नाम पर देश में धार्मिक कट्टरता फैला रहे हैं।
संसद का मानसून सत्र लगातार हंगामेदार बना हुआ है। सोमवार को लोकसभा और राज्यसभा की कार्रवाई 2 बजे तक स्थगित कर दी गई। कांग्रेस के सांसद शिवसेना सांसद संजय राउत की ईडी द्वारा गिरफ्तारी, सरकार के केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग और मौजूदा सत्र से अपने चार लोकसभा सांसदों के निलंबन के मुद्दे को लेकर विपक्ष ने हंगामा कर रहे हैं।