जिले के गांव शहर छन्नी में दहशत का माहौल / रात के समय बाहरी लोग गांव में होते है दाखिल
रात के समय बाहरी लोग गांव में होते है दाखिल / बीती रात गांव वालों ने 3 लोगो को पकड़ कर किया पुलिस के हवाले
आ/र——- जब से राज्य में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है तब से कानून व्यवस्था को लेकर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं और ऐसा ही कुछ पठानकोट में भी देखने को मिल रहा है यहां जिले के गांव शहर छन्नी में पिछले कुछ दिनों से लगातार बाहरी लोग रात के समय यहां पर घूमते थे जिस वजह से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ था बीती रात गांव के लोगों द्वारा तीन लोगों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया है इस मौके पर स्थानीय लोगों से बात की गई तो उन्होंने कहा कानून व्यवस्था राम भरोसे है उन्होंने कहा कि जो काम पुलिस को करना चाहिए वह गांव के लोग मिलकर कर रहे हैं रात को पहरा दे रहे हैं उन्होंने प्रशासन और सरकार पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि अगर सरकार लोगों की रक्षा नहीं कर सकती तो 2024 में लोग अपना जवाब देंगे दूसरी तरफ इन लोगों के साथ आई एक महिला द्वारा कहा गया कि उसके घर में 24 तारीख को चोरी हुई थी और जो लोग अंदर बैठे हैं उन्होंने ही उसका सामान चुराया है लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही।