Deprecated: Function WP_Dependencies->add_data() was called with an argument that is deprecated since version 6.9.0! IE conditional comments are ignored by all supported browsers. in /home/u709339482/domains/mobilenews24.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6131
congressnewssupreme courtउपराष्ट्रपति चुनाव 2022देशनरेंदर मोदीनरेंदर मोदीबिहारराज्यशिक्षास्वास्थ्यहादसा

5 july आज दिनभर की बड़ी खबरे

 क्रेमलिन ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का एक वीडियो रिलीज किया है, जिसमें वह एक 8 साल की बच्ची रायसत अकिपोवा के साथ नजर आ रहे है।   रायसत ने पुतिन से अपने गृह क्षेत्र के बजट अनुदान की मांग के लिए वित्त मंत्री से फोन पर बात करने का अनुरोध किया था। तो पुतिन ने वित्त मंत्री एंटोन सिलुआनोव को अचानक से कॉल किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को चुनावी राज्य छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश तो अगले दिन तेलंगाना और राजस्थान का दौरा करेंगे और लगभग 50000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन या शिलान्यास करेंगे।कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कांग्रेस मुख्यालय में SC ST OBC और अल्पसंख्यकों के लिए नेतृत्व विकास मिशन पर पार्टी की राष्ट्रीय कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए पार्टी कैडर से आग्रह किया कि वे जमीनी स्तर पर नेतृत्व विकसित करने में मदद करें और आपस में न लड़ें।

एनसीपी में टूट के बीच अजित पवार ने ठोका एनसीपी पर अपना दावा, चुनाव चिह्न के लिए किया EC से संपर्क
जहाँ अजित पवार गुट को 35 विधायकों के समर्थन मिलने का दावा किया गया। वही शरद पवार की ओर से बुलाई गई बैठक में 13 विधायक, तीन एमएलसी और पांच सांसद मौजूद रहे।

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा कि मैं आज जो भी हूं पवार साहेब की वजह से ही हूं। आप 83 साल के हो गए, आप रिटायर क्यो नहीं हो जाते,  मुझे मुख्यमंत्री बनना है’। वहीं, सुप्रिया सुले ने कहा मेरे पिता मुझसे ज्यादा आपके हैं।

मध्य प्रदेश के सीधी  पेशाब  कांड के बाद आरोपी प्रवेश शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं  आरोपी प्रवेश शुक्ला के अवैध कब्जे पर प्रशासन द्वारा बुलडोजर चलाया गया है। वही पीड़ित की पत्नी ने सख्त सजा मि मांग की

झारखंड के सरायकेला में चोरी के आरोप में मरे गए  तबरेज अंसारी के मामले में एडीजे वन अमित शेखर की अदालत ने दस लोगों को दस साल की सजा सुनाई है। इस मामले में कुल 36 लोगों ने गवाही दी थी।

एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल बोले- ‘जब हम शिव सेना की विचारधारा को स्वीकार कर सकते हैं तो BJP के साथ जाने में क्या आपत्ति’

यूपी की 80 लोकसभा सीटों के ल‍िए समाजवादी पार्टी ने  तैयार‍ियां शुरु कर दी हैं। जहाँ सपा प्रमुख अख‍िलेश ने चुनाव की रणनीत‍ि तय करने के साथ ही संगठन के ढांचे को मजबूत करने के ल‍िए लखनऊ में बुलाई बैठक है

राजद सुप्रीमो लालू यादव ने राजद के स्थापना दिवस कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस दौरान लालू यादव ने सीबीआई छापे से लेकर हर मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार को  गरीबी-बदहाली मिटाने की सूझबूझ नहीं है। मोदी विधायकों को खरीद कर बना रहे है  सरकार |

अब पहुँच रहे हैं धीरेन्द्र शास्त्री 6 से 8 जुलाई 2023 तक उत्सव ग्राउंड आई.पी. एक्सटेंशन में पंडित श्री धीरेंद्र शास्त्री बागेश्वरधाम द्वारा हनुमान कथा के मद्देनजर यातायात प्रतिबंधित रहेगा। दिल्ली यातायात पुलिस ने जाम से बचने के लिए वाहन चालकों के लिए दिशानिर्देश जारी  किए हैं |

पंजाब पुलिस की ओर से अपने सभी शाखाओं को आधुनिक किया जा रहा है। जहाँ साइबर सेल से लेकर ट्रैफिक विंग को मजबूत करने के लिए 30 करोड़ से ज्यादा की राशि खर्च की जा रही है।

हरियाणा के गेस्ट टीचर्स के लिए बड़ी खुशखबरी आयी  है। जहाँ राज्य के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा है कि अब गेस्ट टीचर 58 साल तक काम कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि दूसरे कर्मचारियों की तरह गेस्ट टीचर्स की भी हर साल सैलरी बढ़ेगी

उत्तराखंड में मानसूनी बारिश के साथ ही सभी दावों की पोल खुलती नजर आ रही है। जहाँ सरकार ने बरसात के मौसम से पहले खस्ताहाल व जीर्ण-क्षीर्ण स्कूलों को ठीक करने का दावा किया था। लेकिन अब तक सरकारी स्कूलों के हालात नहीं सुधरे। हाल यह है कि जिले में 212 स्कूल में बारिस का पानी क्लास रूम में आ जाते हैं

झारखण्ड के  मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन आज नामकुम स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक हेल्थ के  कार्यक्रम में भाग लिया । इस दौरान वह जेपीएससी से नियुक्त 38 दंत चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया

छत्तीशगढ़ में नक्सल प्रभावित बीजापुर क्षेत्र के जंगल में  हुई  मुठभेड़ में पुलिस ने चार नक्सलियों को मार गिराया। साथ ही पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक भी बरामद किया है।

भाजपा ने सेब की बिक्री और प्रबंधन को लेकर हिमाचल सरकार पर सवाल उठाया ।  कहा कि सेब बागवान अपने सेब को लेकर सड़क पर हैं और सुक्खू सरकार और व कांग्रेस के नेता आपस में गुत्थमगुत्था कर रहे हैं।

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबल आतंकियों के नेटवर्क को नष्ट करने में जुटे हुए हैं।  इसी कड़ी में एक आतंकी को उत्तरी कश्मीर के बारामूला से गिरफ्तार किया गया। आतंकी अपने परिजनों से मिलने के लिए आया हुआ था। जहँ पुलिस ने आतंकी के पास से एक पाकिस्तान मेड पिस्तौर और कारतूस बरामद किया है।

बीजेपी बंगाल से सौरव गांगुली या मिथुन चक्रवर्ती को राज्यसभा भेज सकती है। पश्चिम बंगाल में राज्यसभा की एकमात्र सीट के लिए बीजेपी विचार कर रही है।  पार्टी की ओर से संभावित उम्मीदवारों में ज्यादा उम्मीद सौरव गांगुली और मिथुन चक्रवर्ती को लेकर लग रही है।

 महाराष्ट्र: एनसीपी में टूट के बाद शरद पवार और अजित पवार के बीच सियासी जंग जारी है। इस बीच एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने अजित पवार को कहा है कि पार्टी का चुनाव चिह्न हमारे पास है, वह कहीं नहीं जायेगा, हमारे पास ही रहेगा। जो लोग और पार्टी कार्यकर्ता हमें सत्ता में लाए, वे हमारे साथ हैं और रहेंगे|

राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। जहाँ चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत अब प्रदेश के बाहर भी  किसी भी अस्पताल में निशुल्क अंग प्रत्यारोपण करवाया जा सकेगा। सरकार ने गाइडलाइन को मंजूरी दी है |

2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी में संगठन में बड़ा फेरबदल शुरू हो गया है। अब खबर है कि बीजेपी गुजरात और एमपी में नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा कर सकती है। खबर है कि गुजरात में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया को गुजरात प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दे सकती है।

बारिश के मौसम में डेंगू की समस्या बहुत ज्यादा देखने को मिलती है। डेंगू मच्छरों से होने वाला बहुत ही खतरनाक बुखार है। डेंगू से बचाव के लिए अपने आस पास पानी न जमने दें कूलर में 1 पेट्रोल या कीटनाशक डालें साथ ही पपीता नारियल पानी अनार आदि का सेवन जरूर करें

कर्मचारी चयन आयोग की ओर से एसएससी सीजीएल टियर 1 एग्जाम के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं ।  उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर  कर सकते  डाउनलोड |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *