Deprecated: Function WP_Dependencies->add_data() was called with an argument that is deprecated since version 6.9.0! IE conditional comments are ignored by all supported browsers. in /home/u709339482/domains/mobilenews24.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6131
newsखेल

Asian Games भारत के हाथ में आया 89वां मेडल, सेपाकटाकरॉ में महिलाओं ने जीता ब्रॉन्‍ज

चीन के हांगझोऊ में चल रहे एशियन गेम्‍स 2023 के 13वें दिन भारत को कई मेडल जीतने की उम्‍मीद है। भारत 100 मेडल के आंकड़ें से 14 कदम दूर है। याद दिला दें कि भारत ने 12वें दिन यानी गुरुवार को तीन गोल्‍ड मेडल जीते। भारत ने अब तक 21 गोल्‍ड, 32 सिल्‍वर और 33 ब्रॉन्‍ज सहित कुल 86 मेडल जीत लिए हैं। वो अंक तालिका में चौथे स्‍थान पर काबिज है। भारत को शुक्रवार को हॉकी सहित कई इवेंट्स में मेडल जीतने की उम्‍मीद है।

चीन के हांगझोऊ में चल रहे एशियन गेम्‍स 2023 के 13वें दिन के कवरेज में आपका स्‍वागत है। भारतीय दल के लिए आज का दिन महत्‍वपूर्ण है क्‍योंकि वो कई मेडल इवेंट्स में हिस्‍सा लेने वाला है।

भारतीय पुरुष हॉकी टीम आज जापान के खिलाफ फाइनल मैच खेलेगी। भारतीय क्रिकेट टीम का सेमीफाइनल में बांग्‍लादेश से मैच होना है। भारतीय पुरुष कबड्डी टीम का सेमीफाइनल में पाकिस्‍तान से सामना होगा। इसके अलावा बैडमिंटन, आर्चरी और रेसलिंग में भारतीय एथलीट्स अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगे।

भारत की कोशिश 13वें दिन 100 मेडल के आंकड़ें को छूने की होगी। इस ऐतिहासिक आंकड़ें से भारत केवल 14 मेडल दूर है। याद दिला दें कि भारत ने 12वें दिन यानी गुरुवार को तीन गोल्‍ड मेडल जीते। भारत ने अब तक 21 गोल्‍ड, 32 सिल्‍वर और 33 ब्रॉन्‍ज सहित कुल 86 मेडल जीत लिए हैं। वो अंक तालिका में चौथे स्‍थान पर काबिज है।

Asian Games 2023 Sepaktakrow Live: भारत ने जीता ब्रॉन्‍ज

भारत को सेपाकटाकरॉ (महिला रेगू) ने ब्रॉन्‍ज मेडल मिला। भारत को सेमीफाइनल में थाईलैंड के हाथों 0-2 की शिकस्‍त सहनी पड़ी। भारत के मेडल की संख्‍या इसी के साथ 89 हुई।

6 Oct 20231:14:32 PM

Asian Games 2023 Kabaddi Live: पहला हाफ भारत के नाम

भारतीय पुरुष कबड्डी टीम ने सेमीफाइनल में पाकिस्‍तान के खिलाफ पहले हाफ में अपना दबदबा बना रखा है। भारत ने पहले हाफ की समाप्ति पर 30-5 की बढ़त अपने पक्ष में रखी है।

6 Oct 202312:14:53 PM

Asian Games 2023 Badminton Live: i

 भारत के एचएस प्रणय शुक्रवार को एशियन गेम्‍स 2023 में सेमीफाइनल में हार गए। चीन के ली शिफेंग के हाथों सीधे गेम में 16-21, 9 -21 से हारे। एचएस प्रणय ने ब्रॉन्‍ज मेडल जीता।

Asian Games 2023 Badminton Live: एचएस प्रणय पहले गेम में हारे

भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी एचएस प्रणय पुरुष सिंगल्‍स के सेमीफाइनल में चीन के ली शिफेंग से पहले गेम में 16-21 से हारे।

Asian Games 2023 Wrestling Live: बजरंग पूनिया सेमीफाइनल में हारे

भारत के स्‍टार रेसलर बजरंग पूनिया को पुरुषों की फ्री स्‍टाइल स्‍पर्धा के 65 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में ईरान के रहमान अमोजादखलील के हाथों 1-8 की शिकस्‍त सहनी पड़ी। बजरंग पूनिया अब ब्रॉन्‍ज मेडल के लिए लड़ेंगे।

Asian Games 2023 Wrestling Live: किरण और सोनम सेमीफाइनल में पहुंची

 भारत की किरण महिलाओं की फ्रीस्‍टाइल स्‍पर्धा के 76 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। किरण ने जापान की नोडोका यामामोटो को 3-0 से मात दी। वहीं सोनम ने महिलाओं के 62 किग्रा वर्ग में कंबोडिया की नोइअर्न सोइअर्न को मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

Asian Games 2023 Wrestling Live: बजरंग पूनिया सेमीफाइनल में पहुंचे

 बजरंग पूनिया ने पुरुषों की फ्रीस्‍टाइल स्‍पर्धा के 65 किग्रा वर्ग में बहरान के अलीबेगोव अलीबेग साईगिडगस को 4-0 से मात दी। बजरंग पूनिया ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *