मोदी सरकार के लिए खास 5 अगस्त: ऐतिहासिक फैसले ने बदली राज्य की तस्वीर, इसी दिन साकार हुआ रामभक्तों का भी सपना
5 August History
नरेंद्र मोदी के एक बार फिर से प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद जनता से किए गए वादों में से दो वादों को पूरा किया गया।
इन वादों को पूरा करने के साथ बीजेपी ने सभी को दिखाया कि वह चुानव से पहले जो वादे करती हैउस पर खरी उतरती है। इन वादों को पूरा करने से देश में पीएम मोदी की 56 इंच वाली छवि मजबूत हुई। 5 August History: भारतीय जनता पार्टी शुरू से ही राम मंदिर का निर्माण और जम्मू-कश्मीर से संबधित धारा 370 को लेकर मुखर रही है। इसको बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में भी शामिल किया था। भाजपा की सरकार बनने में इन मुद्दों का काफी अहम रोल माना जाता है। बीजेपी ने सत्ता में आकर अपने इन दो वादों को पूरा किया। सबसे अहम बात यह है कि इन दोनों ही कामों को 5 अगस्त के दिन पूरा किया गया। 2019 में नरेंद्र मोदी के एक बार फिर से प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद जनता से किए गए वादों में से दो वादों को पूरा किया गया। इन वादों को पूरा करने के साथ बीजेपी ने सभी को दिखाया कि वह चुानव से पहले जो वादे करती है, उस पर खरी उतरती है। एक समय विपक्षी उनको कहते थे कि बीजेपी केवल वादे करती है और सत्ता का मजा लेना चाहती है। लेकिन, इन वादों को पूरा करने से देश में पीएम मोदी की 56 इंच वाली छवि मजबूत हुई। 2019 में 5 अगस्त के ही दिन अनुच्छेद 370 को संशोधन कर जम्मू-कश्मीर को मिला विशेष राज्य का दर्जा खत्म कर दिया गया था। इसके अगले साल 2020 में 5 अगस्त के ही दिन ही अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण की आधारशिला रखी गई थी।
5 अगस्त, 2019 को जम्मू-कश्मीर में हुआ नए युग की शुरुआत
संसद का मानसून सत्र चल रहा था और तारीख थी 5 अगस्त, 2019। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लोकसभा के सदस्य है और आशा की जाती है कि वे लोकसभा में आएंगे। लेकिन वह उस दिन लोकसभा नहीं बल्कि राज्यसभा का रुख कर गए। स्पीकर चेयर पर राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडु बैठे हुए थे। सभापति से इजाजत मिलने के बाद अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के आर्टिकल 370 पर बोलना जैसे ही शुरू किया, उसी दौरान विपक्ष में बैठे गुलाम नबी आजाद और कांग्रेस के नेताओं ने चिल्लाना शुरू कर दिया। इस दौरान वह जम्मू-कश्मीर के नए युग का आगाज कर रहे
जब अमित शाह ने किए थे ये दो ऐलान
अमित शाह ने 5 अगस्त, 2019 को सदन में ऐलान किया था कि धारा 370 को भारत के राष्ट्रपति की सिफारिश पर जिस दिन से यह गजट प्रकाशित किया जाएगा उस दिन से अनुच्छेद 370 के कोई भी खंड राज्य में लागू नहीं होगा। शाह ने इसी के साथ अपनी दूसरी घोषणा करते हुए कहा था कि जम्मू-कश्मीर एक अलग केंद्र शासित प्रदेश बनेगा और लद्दाख को अलग केंद्र शासित प्रदेश बनाया जाएगा। शाह की इन दो घोषणा से राज्यसभा में हंगामा मच गया था।
‘कश्मीर के लिए जान दे देंगे’
अमित शाह ने कश्मीर को लेकर एक ऐसा बयान दिया था, जिसके बाद तालियों से पूरा राज्यसभा गूंज उठा था। सदन में जवाब देते हुए अमित शाह ने कहा, ‘कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है, कश्मीर मामले पर संसद ही सर्वोच्च है। कश्मीर को लेकर नियम कानून और संविधान में बदलाव से कोई नहीं रोक सकता। रही बात कश्मीर की तो जब मैं जम्मू कश्मीर कहता हूं तो उसमें पाक अधिकृत कश्मीर और अक्साई चीन भी शामिल है। भारत का हिस्सा है। कश्मीर के लिए हम जान दे देंगे क्या बात करते हैं आप। क्या कांग्रेस PoK को भारत का हिस्सा नहीं मानती है?
5 अगस्त, 2020 को रखी गई राम मंदिर की आधारशिला
5 अगस्त, 2020 को पीएम नरेंद्र मोदी ने मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन कर आधारशिला रखी थी। आपको बता दें कि राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने प्रधानमंत्री कार्यालय को 3 और 5 अगस्त, 2019 की तारीख भेजी थी, जिसके बाद पीएमओ ने 5 अगस्त की तारीख चुना। उल्लेखनीय है कि 9 नवंबर, 2019 को सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर निर्माण के पक्ष में एक ऐतिहासिक फैसला सुनाया था।