newsखेलविदेश

AUS vs PAK Pitch Report: चिन्नास्वामी में लगेगा रनों का अंबार, गेंदबाजों के लिए काल बनेंगे बल्लेबाज! जानें पिच का हाल

वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला पाकिस्तान से होना है। इस मेगा प्रतियोगिता में कंगारू टीम ने श्रीलंका के खिलाफ जीत का खाता खोला है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया, पैट कमिंस की कप्तानी में, बाबर आजम एंड कंपनी के खिलाफ भी अपनी लय को बरकरार रखना चाहेगी। पाकिस्तान की टीम, दूसरी ओर, भारत के खिलाफ मिली करारी हार को भुलाकर जीत की पटरी पर वापस लौटना चाहेगी।


HIGHLIGHTS

  1. वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत पाकिस्तान के साथ होगी
  2. चिन्नास्वामी की पिच से बल्लेबाजों को काफी मदद मिलती है
  3. चिन्नास्वामी में जमकर चौके-छक्कों की बरसात होती है

कैसी खेलती है चिन्नास्वामी की पिच?

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान (AUS vs PAK) के बीच आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का 18वां मैच बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है। चिन्नास्वामी की पिच को बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग माना जाता है। इस मैदान पर जमकर चौके-छक्कों की बरसात होती है और रनों का अंबार लगता है। बाउंड्री छोटी होने के चलते गेंदबाजों के लिए रनों पर लगाम लगाना आसान नहीं होता है। हालांकि, पिच से स्पिन गेंदबाजों को भी थोड़ी बहुत मदद मिलती है


क्या कहते हैं आंकड़े?

चिन्नास्वामी ने अब तक कुल 38 वनडे मैचों की मेजबानी की है। इसमें से 14 में जीत पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के हाथ लगी है। वहीं, 20 मैचों में मैदान चेज करने वाली टीम ने मारा है। यानी बैंगलोर के इस ग्राउंड पर रनों का पीछा करना ज्यादा आसान रहता है। पहली पारी में औसतन स्कोर 232 का रहता है, जबकि दूसरी इनिंग में एवरेज स्कोर 215 का है।


जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी कंगारू टीम

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में लगातार दो हार के बाद कंगारू टीम ने जीत का स्वाद चख लिया है। श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में टीम का प्रदर्शन उम्दा रहा। एडम जम्पा अपनी घूमती गेंदों से महफिल लूटने में सफल रहे थे। वहीं, बल्लेबाजी में मिचेल मार्श और जोश इंग्लिस ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली थी।


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *