दिनभर की बड़ी खबरें. 15th December 2020
- अमेरिका के अटॉर्नी जनरल विलियम बार ने इस्तीफा दे दिया है. आपको बता दे कि विलियम बार वहीं वयक्ति हैं जो इससे पहले अमेरिका में तीन नवंबर को हुए चुनाव में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के धांधली के आरोपों पर सार्वजनिक रूप से असहमति जता चुके हैं.
- इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आने के बाद क्वारंटाइन हो गए हैं . नेतन्याहू के कार्यालय से दी गई जानकारी के मुताबिक उनका रविवार और सोमवार को कोविड-19 टेस्ट कराया गया था, जिसमें वे निगेटिव पाए गए हैं.
- आज गुजरात के दौर पर गए पीएम नरेंन्द्र मोदी ने कच्छ में हाईब्रिट रिन्यूएबल पार्क की आधारशिला रखते हुए कहा कि इस पार्क में करीब 1.5 लाख करोड़ रुपये का निवेश होगा और सीमा के साथ पवन चक्कियां लगने से सीमा भी अधिक सुरक्षित होंगी.
- विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब के साथ आज मुलाकात के दौरान व्यापार, रक्षा, शिक्षा, पर्यावरण और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने को लेकर वार्ता की आपको बता दे कि ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमनिक राब 14 दिसंबर से 17 दिसंबर तक की भारत यात्रा पर हैं.
- सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को सभी राज्यों को निर्देश दिया कि वे प्रत्येक बच्चे की शिक्षा के लिए 2,000 रुपये प्रति माह प्रदान करें, जो एक बाल संरक्षण गृहों में था और अब कोरोना के दौरान उसे उसके परिवार को सौंप दिया गया है.
- पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने आज मुख्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात की जहां प्रतिनिधिमंडल ने राज्य के हालात कश्मीर से भी बदतर बताते हुए राज्य में जल्द से जल्द आचार संहिता लागू करने की मांग की हैं.
- भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग मंडल एसोचैम ने किसान आंदोलन को जल्द सुलझाने के लिए केंद्र सरकार और किसान संगठनों से अपील की है क्योकि संस्था का कहना है कि इस आंदोलन की वजह से पंजाब , हरियाणा और हिमाचल प्रदेश को हर रोज़ करीब 3500 करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है.
- दिल्ली में हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ने लगी है जहां आज दिल्ली का न्यूनतम तापमान 4.1 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग की माने तो दिल्ली में अभी और पारा गिरेगा.
- फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने एक अहम कदम उठाते हुए मेन्यू लेबलिंग का नियम तैयार किया है, जिसके तहत रेस्टोरेंट के मेनू कार्ड में अब खाने की न्यूट्रिशन वैल्यू लिखना जरूरी हो गया है.
- TMC से बगावत करने के बाद शुभेंदु अधिकारी जल्द ही गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक, शुभेंदु बीजेपी में शामिल होने से पहले विधायक पद से इस्तीफा देंगे.
- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की है कि आम आदमी पार्टी 2022 में होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव में भाग लेगी. साथ ही उन्होने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि यूपी में सभी पार्टियों ने अपने – अपने घर भरे और लोग अब इन पुरानी पार्टियों से त्रस्त आ चुके है.
- किसानों के समर्थन में एमपी के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और कमलनाथ सहित सभी कांग्रेस नेता उपवास रखेंगे. आपको बता दे कि नये कृषि कानून के खिलाफ दिल्ली में जारी किसान आंदोलन का प्रदेश कांग्रेस इकाई ने समर्थन करते हुए सड़क पर उतरने का ऐलान कर दिया है.
- उप चुनाव आयुक्त सुदीप जैन बंगाल के तीन दिवसीय दौरे पर कल कोलकाता पहुंचेंगे जहां सुदीप जैन के साथ केंद्रीय चुनाव आयोग की टीम भी होगी. जानकारी के मुताबिक वे बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर सूबे के वरिष्ठ चुनाव अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.
- बिहार की नीतीश सरकार विधानसभा चुनाव के दौरान अपने द्वारा किए गए वादे के मुताबिक जल्द ही राज्य की ग्रेजुएट छात्राओं के खातों में 50-50 हजार रूपये भेजेगी जहां इसके हेतु सरकार प्रस्ताव तैयार करने में जुटी है.
- रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग के साथ हुई एक वर्चुअल मीटिंग में कहा है कि अगले 20 सालों में भारत दुनिया की टॉप-3 इकोनॉमी में शामिल होगा. वहीं मार्क जकरबर्ग ने कहा कि भारत से उन्हें काफी भरोसा है.
- शियोमी अपने फ्लैगशिप फोन Mi 11 को 29 दिसंबर को लॉन्च कर सकती है जहां इस बात का खुलासा नई रिपोर्ट में हुआ है.
- एक रिसर्च के मुताबिक सर्दियों में गाजर का सेवन काफी फायदेमंद होता है. शोधकर्ताओं की माने तो इससे शरीर को वे सभी पोषक तत्व प्राप्त होते है जो सर्दियों में किसी भी प्रकार के फ्लू और बिमारियों से शरीर की रक्षा करते है.
- ICC महिला वर्ल्ड कप 2022 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है जहां भारतीय महिला टीम टूर्नामेंट में तरंगा में बे ओवल में 6 मार्च को क्वॉलिफायर के साथ अपने अभियान की शुरुआत करेगी.
- मादक पदार्थ मामले में NCB ने अभिनेता अर्जुन रामपाल को फिर भेजा समन, एक्टर को 16 दिसंबर को होना पड़ेगा एजेंसी के सामने हाजिर. ट
- अभिनेत्री जैक्लीन फर्नांडिस ने अपनी एक मिरर सेल्फी सोशल मीडिया पर शेयर की है जो उनके फैंस को काफी पसंद आ रही है और लोग एक्ट्रेस की इस फोटो पर कमेंट भी कर रहे है.