देश

दिनभर की बड़ी खबरें. 30th November 2020

1.  अमेरिका में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है जहां अमेरिका में एक दिन में कोविड -19 के 2 लाख से ज्यादा मामले सामने आए है ,जिसके बाद वहां स्थिति गंभीर हो गई है.

2. दुनियाभर में कोरोना फैलाने का आरोप झेल रहा चीन एक और चालबाजी करने जा रहा है. दरअसल, खबर हे कि चीन ब्रह्मपुत्र नदी पर सबसे बड़ा बांध बनाने जा रहा है जिससे नॉर्थ-ईस्ट और बांग्लादेश में सूखे की आशंका बढ़ गई है.

3. पीएम नरेंन्द्र मोदी ने आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे के दौरान वाराणसी – प्रयागराज 6 लेन हाइवे का उद्घाटन किया और कहा कि काशी प्रयागराज की दूरी अब कम हो गई है जिससे पर्यटकों को सुविधा मिलेगी.

4. भारत ने आज पहली बार शंघाई सहयोग संगठन के सदस्य देशों के प्रमुखों की 19वीं बैठक की मेजबानी की जहां वर्चुअल माध्यम से हो रही इस बैठक की अध्यक्षता उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने की.

5. कोरोना की स्थिति को लेकर केंद्र की मोदी सरकार सतर्क हो गई है जहां इसके मद्देनजर पीएम नरेंन्द्र मोदी  चार दिसंबर को सर्वदलीय बैठक करेंगे.

6. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उम्मीद जताई है कि अगली तिमाही में जीडीपी की वृद्धि दर सकारात्मक रहेगी. आपको बता दे कि चालू वित्त वर्ष की पहली और दूसरी तिमाही में अर्थव्यवस्था में गिरावट आई है.

7. कोरोना वैक्सीन को लेकर केंद्रीय स्वास्थय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि अगले छह महीने में देश की 30 करोड़ जनता को वैक्सीन लगाने की योजना है. साथ ही उन्होंने बताया कि अगले साल के शुरुआती तीन-चार महीनों में इस बात की संभावना जताई जा रही है कि यहां कोरोना वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी.

8.  पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले TMC में चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के खिलाफ बगावती सुर उठने लगे है जिसने TMC को परेशान कर दिया है. आपको बता दे कि हाल ही में एक विधायक के इस्तीफा देने के बाद हावड़ा के शिवपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक जटू लाहिड़ी ने भी प्रशांत किशोर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

9.  हाल ही में कोरोना पॉजटिव पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती हुए दिल्ली की केजरावाल सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय को हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई है. मिली जानकारी के मुताबिक अभी वे फिलहाल कुछ दिनों तक अपने घर पर पृथक-वास में रहेंगे 

10.  पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है. इसी बीच पश्चिम बंगाल के बिसनपर लोकसभा सीट से भाजपा सांसद सोमित्र खान ने दावा किया है कि TMC के 62 विधायक भाजपा के संपर्क में है और  15 दिसंबर तक राज्य की ममता बनर्जी सरकार गिर जाएगी.

11. बिहार की राजधानी पटना में अब वाहन फर्राटा भरेंगे क्योकि आज CM नीतीश कुमार ने एलिवेटेड पथ का उद्घाटन कर दिया है. आपको बता दे कि इससे उत्‍तर व दक्षिण बिहार के बीच की दूरी कम समय में तय की जा सकेगी.

12. किसान आंदोलन के कारण देशभर में सियासत गरमा गई है जहां इसी बीच सीएम अशोक गहलोत  ने तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों, राजस्थान सरकार द्वारा उनमें किये गये संशोधनों और किसान आंदोलन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है.

13.  मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर और भाजपा नेता रामेश्वर शर्मा ने राज्य के होशंगाबाद जिले का नाम बदलने की मांग की है. साथ ही भोपाल स्थित ईदगाह हिल्स का भी नाम बदलने की मांग की गई है.

14.  कृषि कानून को लेकर चल रहे आंदोलन को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार खरीद तंत्र से संबंधित मुद्दों के डर को दूर करने के लिए किसानों से बात करना चाहती है, इसलिए मेरा मानना है कि बातचीत होनी चाहिए. साथ ही उन्होने कहा कि विरोध प्रदर्शन गलत धारणाओं के कारण हो रहे हैं.

15. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड ने कहा है कि गत 21 अगस्त से 16 नवंबर के बीच विचारणीय तरीके से जीएसटी पंजीकरण कराने वाले कारोबारियों का फिजिकल सत्यापन किया जाएगा.  आपको बता दे कि  बोर्ड ने सभी फील्ड अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं.

16. ऐसा बताया जा रहा है कि “ Samsung Galaxy M02” भारत में जल्द लॉन्च होने वाला है जो एंड्रॉयड 10 पर काम करेगा.

17.  एक रिसर्च के मुताबिक विटामिन D सप्लीमेंट से कोरोना से जल्द उभरा जा सकता है.  शोधकर्ताओं के मुताबिक सुबही की धूप सेकना लोगों को कोविड – 19 से बचा सकता है.

18. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने एक और मुकाम हासिल कर लिया है. दरअसल कोहली ने सबसे तेज 22000 इंटरनेशनल रन बनाने वाले खिलाड़ी का रिकार्ड अपने नाम कर लिया है.

19. फिल्म प्रेमियो को दिसंबर के महीने में मिलेगा इंटरनटेनमेंट का फूल डोज, अगले महीने रिलीज होने जा रही हैं “कुली नंबर 1”  और दुर्गामती समेत अन्य फिल्में.

20. बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर कल शिवसेना ज्वाइन करने जा रही है. आपको बता दे कि इससे पहले उन्होने कांग्रेस पार्टी को ज्वाइन किया था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *