news

बांका जिला पदाधिकारी ने विश्वान के माध्यम से सुखाड़ से संबंधित साहाय्य अनुदान वितरण को लेकर की बैठक

बांका (14 अक्टूबर):- जिला पदाधिकारी, द्वारा विश्वान के माध्यम से सुखाड़ से संबंधित साहाय्य अनुदान (G.R) वितरण हेतु पारिवारिक सर्वेक्षण के लिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई । उक्त बैठक में पारिवारिक सर्वेक्षण से संबंधित आंकड़ों की सम्पूर्ति पोर्टल पर अपलोड किए जाने से संबंधित विस्तृत दिशा निर्देश दिए गए। जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि कल दिनांक 15.10.2022 को 10:00 बजे पूर्वाहन में पारिवारिक सर्वेक्षण से संबंधित बैठक सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों एवं पंचायत स्तरीय कर्मियों के करेंगे तथा उन्हें पारिवारिक सर्वेक्षण से संबंधित दिशा निर्देश के संबंध में अवगत कराएंगे। सभी प्रखंडों के वरीय पदाधिकारी उक्त बैठक में नोडल पदाधिकारी के रूप में भाग लेंगे।विश्वान के माध्यम से आयोजित बैठक में जिला पदाधिकारी के साथ अपर समाहर्ता, बांका, प्रभारी पदाधिकारी आपदा प्रबंधन, बांका, जिला कृषि पदाधिकारी, बांका, सहायक सूचना विज्ञान पदाधिकारी, बांका उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *