newsमनोरजन

Bigg Boss 17 Eviction: सलमान खान के शो से कटेगा इस मजबूत कंटेस्टेंट का पत्ता, लोगों ने बताया- अनफेयर

Bigg Boss 17 Elimination रियलिटी शो बिग बॉस 17 में इस हफ्ते बेघर होने के लिए ऐश्वर्या शर्मा नील भट्ट सना रईस खान सनी आर्या खानजादी और सोनिया बंसल नॉमिनेट हैं। इस वीकेंड का वार सलमान खान इनमें से एक मजबूत कंटेस्टेंट का शो से पत्ता साफ करेंगे। जिस कंटेस्टेंट के एलिमिनेट होने का नाम सामने आ रहा है उससे लोग खुश नहीं हैं।

बिग बॉस 17 से कौन होगा एविक्ट?

इस हफ्ते जो कंटेस्टेंट ‘बिग बॉस 17’ से बाहर होगा, वो कोई और नहीं बल्कि सोनिया बंसल (Soniya Bansal) हैं। बिग बॉस के एक फैन पेज के मुताबिक, सोनिया बंसल बिग बॉस से एविक्ट होने वाली पहली कंटेस्टेंट हैं। कहा जा रहा है कि सोनिया घरवालों की वोटिंग की वजह से आउट होंगी। दरअसल, बिग बॉस के घर में सना और सोनिया के बीच घरवालों की वोटिंग होती है, जिसमें ज्यादातर लोगों ने सना को सेव किया। ऐसे में सोनिया आउट हो जाएंगी।

Bigg Boss 17 Update

मगर सोनिया के एविक्शन से लोग खुश नहीं हैं। फैंस का मानना है कि सोनिया का एविक्शन अनफेयर है। वह घर में सना से ज्यादा एक्टिव हैं। एक ने कहा, ‘कम से कम सोनिया कुछ तो कर रही हैं। सना तो नॉमिनेशन के बाद थोड़ी बहुत दिख रही है।’ एक ने लिखा, ‘सोनिया वहां रहने डिजर्व करती है। वह सना से ज्यादा एक्टिव थीं। खुश नहीं हूं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *