newsमनोरंजन

Bigg Boss Ott 2 ये प्रतिभागी बिग बॉस के घरवालों के रीयूनियन में अभिषेक मल्हान के साथ मस्ती करते नजर आए

बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 काफी चर्चित सीजन में से एक रहा है। इस सीजन का लगभग हर कंटेस्टेंट किसी ना किसी वजह से चर्चा का विषय बना रहता है। अब हाल ही में अभिषेक मल्हान पलक पुरस्वानी और आकांक्षा पुरी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। ये तीनों रीयूनियन के दौरान फिर से मिले और वीडियो में मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं।

HIGHLIGHTS

  1. फिर एक साथ नजर आए अभिषेक मल्हान, पलक पुरस्वानी और आकांक्षा पुरी
  2. रीयूनियन के दौरान मस्ती करते दिखे कंटेस्टेंट्स
  3. पलक ने शेयर की वीडियो और फोटो

अभिषेक-पलक और आकांक्षा दिखे साथ

फुकरा इंसान यानी अभिषेक मल्हान ने ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 2’ में फर्स्ट रनर अप का खिताब अपने नाम किया था। वहीं, पलक पुरसवानी और आकांक्षा पुरी घर के अंदर ज्यादा दिन तक नहीं टिक पाई थीं। ये तीनों एक बार फिर घर से बाहर आने के बाद एक साथ पार्टी करते हुए नजर आए हैं।

पलक ने शेयर किए फोटो और वीडियो

पलक पुरसवानी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर आकांक्षा पुरी और अभिषेक मल्हान के साथ कुछ फोटो और वीडियो शेयर किए हैं। इन फोटो और वीडियो में तीनों की तिगड़ी मस्ती करते हुए नजर आ रही है। पलक ने इंस्टा स्टोरी पर वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें अभिषेक आगे की सीट पर बैठे हैं और उसमें आकांशा को ये कहते हुए सुना जा सकता है कि वे सभी पसीने से लथपथ हैं, क्योंकि उन्होंने बहुत डांस किया है।

फैंस को पसंद आया तीनों का रीयूनियन

आकांशा और पलक के साथ इन फोटो पर अभिषेक मल्हान ने कमेंट किया ‘कैमरामैन जल्दी फोकस करो’। वहीं, आकांशा ने लिखा ‘बहुत प्यारी लव-लव लव’। वहीं, फैंस भी इनका रीयूनियन देख कर काफी खुश हैं। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा ‘तीनों काफी प्यारे लग रहे हो’। वहीं, एक अन्य ने लिखा ‘मुझे खुशी है कि आप उन लोगों से मिल रहे हैं, जिन्होंने सच में आपका समर्थन किया’।

इस रीयूनियन में तीनों ही बेहद अच्छे लग रहे थे। अभिषेक ब्लैक जैकेट और जॉगर्स में नजर आए, वहीं पलक पिंक फिटेड ड्रेस में दिखाई दीं। आकांक्षा पूरी ने इस दौरान ग्रीन कलर की साटन फुल-स्लीव ड्रेस पहनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *