बिहार भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी नीतीश पर हुए हमलावर
बिहार भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरा। कहा लालू यादव को कोई जेल भेजने वाला है तो वो एक ही आदमी है
बिहार भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला। सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार ने ही चारा घोटाला में लालू यादव को जेल भेजा।सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार को घेरते हुए कहा कि लालू यादव को कोई जेल भेजने वाला है तो वो एक ही आदमी है- नीतीश कुमार। रेलवे घोटाले के सारे कागजात जांच एजेंसियों को दिए।इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने भाजपा का साथ सिर्फ इसलिए छोड़ा, क्योंकि उनको प्रधानमंत्री बनना था।
सम्मान बचाना है तो आप लोगों को राजद छोड़ना ही होगा, नहीं तो धक्के खाने होंगे।
भाजपा अध्यक्ष राजद कार्यकर्ता को सलाह देते हुए कहा कि अगर अपना सम्मान बचाना है तो आप लोगों को राजद छोड़ना ही होगा, नहीं तो धक्के खाने होंगे।
बता दें कि हाल ही में सीएम नीतीश कुमार ने पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए कहा, ”अरे वो ऐसे ही बेचारे को तंग कर रहा है। वो तो जानबूझकर तंग करता है। आप देखते नहीं हैं? जो सेंटर में आजकल हैं, वो सबको तंग कर रहे हैं ना जी.. किसी को छोड़ रहा है? सबको तंग कर रहा है। भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने नीतीश के इसी बयान पर पलटवार करते हुए यह टिप्प्णी की।
Pingback: Attackers on Bihar BJP President Samrat Chaudhary Nitish – Mobile News 24 ✓ Hindi men Aaj ka mukhya samachar, taza khabren, news Headline in hindi. – samacharbhakt.com
yes