रणवीर सिंह और रोहित शेट्टी की फिल्म ‘ का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है। पहली बार रोहित शेट्टी और रणवीर साथ काम कर रहे हैं और जो मजा फिल्म में आने वाला है, उसकी यहां छोटी-सी झलक है। ट्रेलर को ‘सिंघम’ बने अजय देवगन के साथ शुरू किया गया है। दोनों में फर्क यह है कि ‘सिंबा’ भ्रष्ट है और इसका इमान बलात्कार की एक घटना के बाद जागता है।Trailer Simmba released singham Ranveer
जरा संभल के कहीं बउआ सिंह से हो जाये न प्यार
बता दे फ़िल्म का फर्स्ट लुक काफी पहले जारी कर दिया गया था, जिसमें रणवीर अपने रिअल अंदाज़ यानी बिंदास रूप में नज़र आ रहे हैं। रणवीर फ़िल्म के फर्स्ट लुक में पुलिस इंस्पेक्टर के लुक में हैं। लेकिन, लुक से एक बात और स्पष्ट है कि रोहित की सुपरहिट फ्रेंचाइजी ‘सिंघम’ की तरह यह गंभीर पुलिस ऑफिसर की कहानी नहीं होगी, क्योंकि यह फ़र्स्ट लुक काफी कूल और बिंदास दिख इस फ़िल्म की और दिलचस्प बात बताते हैं, यह तेलुगु फ़िल्म ‘टेंपर’ का रीमेक है। रणवीर, जूनियर एनटीआर वाली भूमिका में होंगे। यह देखना भी दिलचस्प होगा कि रोहित का ये कॉमेडी सिंघम क्या धमाल मचाता है।Trailer Simmba released singham Ranveer
मज़ेदार बात यह है कि इस बार करण और रोहित भी पहली बार साथ काम करने जा रहे हैं। हालांकि, रोहित और करण की जोड़ी पहले’राम लखन’ के रीमेक के लिए साथ आने वाली थी, लेकिन यह हो ना सका। धर्मा प्रोडक्शन की यह पहली फ़िल्म होगी, जिसमें रणवीर लीड रोल निभा रहे हैं। करण के बेहद करीब और पसंदीदा अभिनेता होने के बावजूद अब तक रणवीर और करण के साथ करने का संयोग नहीं बन पाया था। रणवीर को रोहित का ही नहीं बल्कि करण जौहर का भी साथ मिला है। वही इस फिल्म की हीरोइन सारा अली खान है.Trailer Simmba released singham Ranveer
ये कलयुग है कलयुग… यहां सब अपने मतलब के लिए जीते हैं.
मैं पुलिसवाला बना पैसा कमाने को… रॉबिनहुड बनके दूसरे का मदद करने के लिए नहीं।
ऐ कुछ नहीं बोलना मेरे भाईयों को… तीन कुत्ते बांध कर रखे हैं मैंनें… उनको पैडेगरी देता है और चौथा कुत्ता तू.. नोट देता है तेरे कोTrailer Simmba released singham Ranveer
कुछ ऐसे ही ताबड़तोड़ डायलॉग के साथ फिल्म में धमाकेदार एक्शन सीन्स भी देखने को मिले. बता दें, रणवीर सिंह की ये साल की दूसरी फिल्म होगी. सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान की यह फिल्म साल की दूसरी बॉलीवुड फिल्म होगी. इससे पहले सुशांत सिंह राजपूत के साथ ‘केदारनाथ’ में डेब्यू करती हुईं नजर आएंगी. रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनने वाली सिंबा फिल्म में रणवीर सिंह पुलिस ऑफिसर संग्राम भालेराव का किरदार निभा रहे हैं. सिंबा 28 दिसंबर को रिलीज़ होगी।Trailer Simmba released singham Ranveer