news

15 Oct, बड़ी खबरें, Fatafat News,Nonstop News, Breaking news, samachar,Election update,Mobile News24

दक्षिण कश्मीर के शोपियां में आतंकियों ने 1 और हिंदू को बनाया निशाना, मौंत के विरोध में सड़कों पर उतरे लोग, बीजेपी नेता बोले 1 का बदला 3 से लेगी सेना और पुलिस

श्रीलंका को हराकर भारतीय महिला क्रिकेट टीम  ने रिकार्ड 7वीं बार जीता महिला एशिया कप का खिताब

चीन सीमा के पास से अरुणाचल के दो युवक लापता, सेना और पुलिस खोज में जुटी, चीनी सेना से भी किया संपर्क

बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार बाल-बाल बचे, पटना में स्‍टीमर से छठ घाट का ले रहे थे जायजा, जहाँ गंगा में बने पुल के खंभ से टकराया स्‍टीमर । हालांकि अफसरों का कहना है कि स्‍टीमर के साथ कोई हादसा नहीं हुआ है। गांधी घाट के पास स्‍टीमर किसी कारण से बंद हो गया था। इसके बाद सीएम  साथ चल रहे दूसरे स्‍टीमर से वापस लाया गया।

उत्तराखंड में ज्योतिष पीठ के नए शंकराचार्य के रूप में अविमुक्तेश्वरानंद के अभिषेक पर सुप्रीम कोर्ट ने लगायी रोक

देश का एकमात्र शहर हैदराबाद ने जीता ‘वर्ल्ड ग्रीन सिटी अवार्ड 2022’, मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने जाहिर की खुशी

आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कानून मंत्रियों और कानून सचिवों के अखिल भारतीय सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में पीएम मोदी ने क्षेत्रीय भाषाओं में कानूनों के लिखे जाने की वकालत की, कहा- गरीब से गरीब व्यक्ति भी समझ पाए

माओवादियों के साथ लिंक रखने और देश विरोधी काम करने के लिए गिरफ्तार डीयू के पूर्व प्रोफेसर जीएन साईबाबा को बंबई उच्च न्यायालय द्वारा रिहाई दी गई थी। जिसे महाराष्ट्र सरकार की याचिका के बाद सुप्रीम कोर्ट ने फैसले को निलंबित कर दिया है।

CSIR सोसाइटी की बैठक में बोले पीएम मोदी औद्योगिक क्षेत्रों में आत्मनिर्भरता को मजबूत करना है सरकार का लक्ष्य

ज्ञानवापी मामले में अखिलेश यादव और, ओवैसी के बयानबाजी से जनभावना आहत होने व ज्ञानवापी के वाजुखाने में गंदगी करने के मामले में अदालत ने आज फैसला नही दिया। अब इस मामले की अगली सुनवाई 17 अक्टूबर को होगी।

दिल्ली MCD सफाई कर्मियों की हड़ताल आज दूसरे दिन भी जारी रहा, जिसकारण जगह-जगह कूड़ा जमा दिखे, यही हल रहा तो बिगड़ सकते हैं हालात

पंजाब यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव १२ नवम्बर को होना है जिसे जीतने के लिए राजनीतिक पार्टियों ने भी कमर कस ली है।  पीयू चुनाव का असर हिमाचल विस चुनाव से जोड़कर भी देखा जा रहा है।

फरलो पर रिहाई के बाद रोहतक की सुनारिया जेल से बागपत डेरे में पहुंचा डेरा प्रमुख बाबा राम रहीम,

उत्तराखंड सरकार को झटका, विधानसभा के सौ से अधिक कर्मचारियों की बर्खास्तगी के आदेश पर नैनीताल हाईकोर्ट की रोक

झारखंड हाई कोर्ट ने सर्कार को लगायी लेटर पूछा  RIMS में नौकरी के लिए झारखंड का नागरिक होना अनिवार्य क्‍यों?

देश में बढ़ रहा हिंदी का चलन MP News: MBBS की पढ़ाई ”हिंदी” में कराने वाला पहला राज्य बना मध्यप्रदेश, गृह मंत्री मैट शाह कल करेंगे हिंदी में एमबीबीएस कोर्स का शुभारम्भ

हिमांचल के सिरमौर में Amit Shah ने भरी चुनावी हुंकार, दो तिहाई बहुमत  का किया  दावा

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कईं कार्यक्रमों में शिरकत करने और कारोबारियों, उद्योगपतियों समेत अन्य लोगों से मुलाकात करने के लिए  17 अक्टूबर को जलपाईगुड़ी जा रही है।

गुजरात में 50 स्‍थानों पर खुलेंगे रेडक्रॉस सेंटर, आधुनिक लैब के साथ मिलेगी अस्‍पताल की सुविधा

राजस्‍थान (Rajasthan) के कोटा जिले (Kota) के कम से कम 18 ग्राम पंचायतों के प्रशासन ने इस दीवाली स्‍थानीय कुम्‍हारों के बनाए मिट्टी के सामानों की अच्‍छी बिक्री के लिए एक नायाब तरीका  निकाला है। इसके तहत, 20 या उससे अधिक उत्‍पादों की खरीददारी करने वाले  को लकी ड्रॉ में  50,000 हजार रुपये, फ्रीज, दो कूलर, घड़ी और हेलमेट आदि दिए जायेंगे ।

बार्सिलोना अस्पताल और लोमा लिंडा विश्वविद्यालय की संयुक्त शोध में खुलासा हुआ है कि रोजाना 30 से 60 ग्राम अखरोट खाने से हृदय संबंधी रोगों का खतरा कम हो जाता है। साथ ही सूजन 11.5 प्रतिशत कम हो जाती है। इसके अलावा, अखरोट में ओमेगा-3 फैटी एसिड पाया जाता है। इससे बैड कोलेस्ट्रॉल कम होता है और गुड कोलेस्ट्रॉल बढ़ता है। इससे हृदय सेहतमंद रहता है। वहीं, अखरोट खाने से अस्थमा में भी आराम मिलता है।

आईईटी कानपूर में जूनियर असिस्टेंट के 119 पदों पर निकाली वैकेंसी है उम्मीतवार आधिकारिक वेबसाइट iitk.ac.in पर 9 नवंबर तक करें आवेदन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *