घाटी में तनाव के कारण बाजार में हुई भारी गिरावट
जम्मू-कश्मीर में लगातार बढ़ी रही तनाव को लेकर भारतीय बाजार में काफी गिरावट दर्ज हुई है. जिसके चलते बाजारी कारोबारी काफी मायूस नजर आ रहे हैं. आज भारतीय बाजार में शुरुआती 30 शेयरों बीएससई का सेंसेक्स 276 अंक टूटकर 36,842 पर खुला वहीं 50 शेयरों वाला निफ्टी भी 101 नीचे पहुंचकर 10,895 पर खुला. share market jammu kashmir
आपको बता दें की पिछले कुछ समय पहले भारतीय बाजार में गिरावट कम हुई थी, जिसके चलते बाजार में रफतार पकड़ना शुरू कर लिया था. मगर जम्मू-कश्मीर में अधिक तनाव बढ़ने के कारण बाजार में फिर मंदी आ गई है.
सैनिकों के साथ वॉली बॉल खेलते नजर आए धोनी
गौरतलब है कि, अब शेयर बाजार का मार्केट कैप भी छह महीने में पहली बार 2 लाख करोड़ डॉलर के नीचे पहुंच गया. जिसके चलते फेड रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती, ऑटोमोबाइल सेक्टर की खराब हालत और ट्रेड वॉर के चलते भी मार्केट संकट से गुजर रहा है.
सुबह 9:40 तक सेंसेक्स 557 अंक तक ढहकर 36,561.21 पर आ गया. जिसके चलते SBI, वेदांता, रिलायंस, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, ICICI बैंक और AXIS बैंक के शेयर 2 फीसदी से अधिक गिरावट के साथ कारोबार करते देखे गए. इसके अलावा यस बैंक, KOTAK बैंक, HDFC बैंक, हीरो मोटोकॉर्प, एलएंडटी, पावरग्रिड और महिंद्रा के शेयर भी लाल निशान पर कारोबार करते देखे गए. share market jammu kashmir