स्वास्थ्य

कटोरिया में कोरोना के खिलाफ अभियान तेज

-कोरोना प्रभावित क्षेत्र को किया जा रहा है सेनिटाइज आशा एवं एएनएम लोगों से मास्क पहनने की कर रहीं अपील

 बांका, 11 अगस्तजिले के कटोरिया प्रखंड में कोरोना के बढ़ते मामले के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने भी अपनी तैयारी तेज कर दी है। कोरोना जांच की संख्या तो बढ़ा ही दी गई है। अब दूसरे विकल्प पर भी विभाग जोर दे रहा है। इसके तहत क्षेत्र के लोगों को कोरोना से बचाव को लेकर जागरूकता अभियान को तेज कर दिया गया है। साथ ही प्रखंड के जिन क्षेत्रों से भी कोरोना के मरीज मिल रहे हैं, वहां पर सेनिटाइजेशन का काम भी युद्धस्तर पर किया जा रहा है। रेफरल अस्पताल के प्रभारी डॉ. विनोद कुमार ने मंगलवार को बताया  हाल के दिनों में प्रखंड क्षेत्र में कोरोना मरीजों की संख्या में काफी बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। इसे ध्यान में रखते हुए जागरूकता अभियान को तेज किया गया है। साथ ही सेनिटाइजेशन का काम भी जोरों पर है। रेफरल अस्पताल में कोरोना की जांच पहले ही बढ़ा दी गई है। अब प्रतिदिन यहां पर 100 से अधिक लोगों की जांच हो रही है। सभी की रिपोर्ट आधे घंटे से पहले आ जा रही है। आशा और एएनएम कर रहीं जागरूक: प्रखंड क्षेत्र के लोगों को आशा कार्यकर्ता और अस्पताल में तैनात एएनएम जागरूक कर रही हैं। ये लोग घर-घर जाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर रही हैं। साथ ही लोगों से घर से बाहर निकलते वक्त मास्क पहनने की अपील कर रही हैं। बहुत जरूरत पड़ने पर ही लोगों से घरों से निकलने को कहा जा रहा है। साथ ही बाहरी सामान- जैसे सब्जी और फल को अच्छी तरह से गर्म पानी में धोकर उसका सेवन करने की लोगों से अपील कर रही हैं। सामाजिक दूरी का करें पालन: सरकार के तमाम प्रयास के बावजूद लोग बाजारों में भीड़ लगा रहे हैं। इसे लेकर लोगों से हर हाल में सामाजिक दूरी का पालने की अपील की जा रही है। घर में सदस्यों को एक-दूसरे के बीच दो मीटर की दूरी रखने की अपील की जा रही है। आशा और एएनएम लोगों को बता रही हैं कि जागरूकता से ही कोरोना को मात देना संभव है। इसलिए सामाजिक दूरी का पालन हर हाल में करें। सर्दी खांसी होने पर रेफरल अस्पताल आएं: आशा और एएनएम घर-घर जाकर लोगों से सर्दी और खांसी या फिर कोरोना के कोई भी लक्षण दिखने पर  तत्काल रेफरल अस्पताल आने की अपील कर रही हैं। अभी बारिश का मौसम चल रहा है, इसलिए सर्दी और खांसी होना आम बात है। इसलिए लोगों से अस्पताल आकर इलाज करवाने की अपील की जा रही है। लोगों से खुद ही डॉक्टर नहीं बनने की अपील की जा रही है। साथ ही बारिश में भीगने से बचने की सलाह दी जा रही है। इन बातों का रखें ख्याल1. मुंह ढके बिना न छीकें। खांसी या छींक आने के दौरान अपने मुंह को टिशू पेपर से कवर करें और उसे तुरंत किसी बंद डस्टबिन में फेंक दें। 2. अगर आपको बुखार, खांसी और सांस में लेने में दिक्कत जैसी समस्या है तो तुरंत डॉक्टर्स से संपर्क करें। डॉक्टर्स से सलाह लेते वक्त मुंह को मास्क या कपड़े से अच्छे से ढकें। 3. अगर आप कोरोना वायरस का शिकार हैं तो अपना ध्यान रखने के साथ-साथ किसी भी व्यक्ति के नजदीक न जाएं। इससे बढ़ते खतरे को रोकने में आसानी होगी। 4. अपने हाथों से आंख, मुंह या नाक पर बार-बार हाथ न लगाएं. यदि ऐसा करते भी हैं तो साबुन या सेनिटाइजर से हाथों को अच्छी तरह साफ करें। 5. सार्वजनिक स्थलों पर भी स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें. राह चलते यूं ही सकड़ों पर न थूकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *