सीबीआई का कोर्ट में दावा निजीकरण का आइडिया मनीष सिसोदिया का
केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया पर सारा दोष मढ़ा
दिल्ली आबकारी नीति घोटाला में में फंसे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राहत मिलते नहीं दिख रही। एक ओर जहां मंगलवार को हाईकोर्ट ने उनकी जमानत पर रोक लगा दी, वहीं शाम तक सीबीआई भी उन्हें गिरफ्तार करने तिहाड़ पहुंच गई। उनकी रिमांड लेने बुधवार सुबह सीबीआई राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंची है, जहां सीबीआई के वकील और अरविंद केजरीवाल के वकील जबरदस्त दलीलें दे रहे हैं।
केजरीवाल की रिमांड लेने की कोशिश कर रही सीबीआई ने कोर्ट में एक बड़ी बात कह दी है। सीबीआई ने दावा किया है कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली शराब घोटाला मामले में सारा दोष मनीष सिसोदिया पर मढ़ा है।
सीबीआई का दावा वह सारा दारोमदार सिसोदिया पर डाल रहे हैं
सीबीआई के वकील ने कहा, हमें केजरीवाल से हिरासत में पूछताछ की जरूरत है। वो यह भी नहीं पहचान रहे हैं कि विजय नायर उनके अधीन काम कर रहा था। उनका कहना है कि नायर आतिशी और सौरभ भारद्वाज के अधीन काम कर रहे थे। वह सारा दारोमदार मनीष सिसोदिया पर डालते हैं। उन्हें सामना करना होगा, दस्तावेज दिखाने होंगे