विरोध

CCTV फुटेज लीक होने पर दिल्ली HC पहुंचे सत्येंद्र जैन, डाइट को लेकर जेल अफसरों से रिपोर्ट तलब |

दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन को जेल में मिल रही सुविधाओं को लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल मची हुई है। इसी बीच बुधवार को एक सीसीटीवी वीडियो जारी किया हुआ था जिसमें जैन स्वादिष्ट भोजन का सेवन करते हुए दिखाई दे रहे थे। इसी मामले को लेकर दिल्ली कोर्ट ने सत्येंद्र जैन के खान-पान और डाइट में बदलाव किए जाने पर तिहाड़ के अधिकारियों से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। 

सत्येंद्र जैन की तरफ से CCTV वीडियो लीक को लेकर पूर्व में एक याचिका दायर की गई थी, इसी को लेकर सुनवाई में बुधवार को जैन की ओर से अधिवक्ता ने कोर्ट में कहा कि फिर से एक वीडियो लीक कर दिया गया है, और जेल प्रशासन और ईडी इसे लेकर पल्ला झाड़ रहा है। साथ ही सत्येंद्र जैन की ओर से एक और अर्जी  दायर कर मीडिया को वीडियो चलाने से रोकने की मांग की गई है।

 इस मामले को लेकर बीजेपी ने ट्वीटर पर लिखा था कि अदालत में गलत जानकारी दी जा रही है कि सत्येंद्र जैन को जेल में फल नहीं दिया जा रहा है। साथ ही केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस मामले को लेकर कहा कि कोर्ट में आकर खाने की तकलीफ की बात करते हैं लेकिन जैन को खाने की ऐसी प्लेट मिल रही है, जैसी फाइव स्टार होटल में भी न मिले। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *