news

केंद्र सरकार की इस योजना में कराएं रजिस्ट्रेशन, मिलेंगे ढेरों फायदे; करोड़ों लोग उठा रहे लाभ | e-SHRAM CARD | Mobile News 24

 केंद्र सरकार की ओर से असंगठित क्षेत्र केलोगों को आर्थिक सुरक्षा देने के उद्देश्य से 2020 में ई-श्रम पोर्टल (e-SHRAM portal) लॉन्च किया गया था। इसमें असंगठित में काम करने वाला कोई भी व्यक्ति, जिसे ESIC और EPFO का लाभ नहीं मिलता है, अपना पंजीकरण करा सकता है। इसमें बड़ी बात यह है कि ई-श्रम पोर्टल के माध्यम से केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा एक असंगठित क्षेत्र के लोगों का डाटा तैयार किया है, जिसके माध्यम से केंद्र सरकार असंगठित क्षेत्र के लोगों तक महामारी और आपातकालीन स्थिति में आसानी मदद पहुंचा सकती है।

ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण आधार कार्ड के माध्यम से किया जा सकता है। इसमें असंगठित क्षेत्र के लोगों का कार्य, नाम, पता, शिक्षा, स्किल और परिवार के बारे में जानकरी होती है। अब तक 28.46 करोड़ लोग को ई-श्रम कार्ड जारी हो चुके हैं।

ई-श्रम कार्ड के तहत लाभार्थी को सरकार की ओर से प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) योजना के तहत दो लाख रुपये का दुर्घटना बीमा दिया जाता है। PMSBY में दुर्धटना में मृत्यु या फिर विकलांगता की स्थिति में दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। वहीं, अगर कोई व्यक्ति आंशिक रूप से विकलांग हो जाता है, तो उसे एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *