Chamoli Accident: चमोली में बड़ा हादसा, करंट लगने से 10 की मौत; दरोगा समेत 14 झुलसे
Chamoli Accident चमोली में बुधवार को बड़ा हादसा हुआ है।
नमामि गंगे के सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के पास करंट फैल गया है। करंट लगने से 10 की मौत हो गई है। वहीं 14 लोग इसकी चपेट में आ गए हैं। बता दें कि करंट लगने से घायल हुए लोगों को जिला चिकित्सालय लाया गया है। मौके पर अफरातफरी मच गई। उत्तराखंड के चमोली में बुधवार को बड़ा हादसा हुआ है। नमामि गंगे के सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के पास करंट फैल गया है। करंट लगने से 10 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 14 लोग इसकी चपेट में आ गए हैं, इसमें पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। बता दें कि करंट लगने से झुलसे लोगों को जिला चिकित्सालय लाया गया है। राज्य आपदा परिचालन केंद्र के अनुसार घटना के समय लगभग 24 लोग मौके पर उपस्थित थे। 14 घायलों को जिला चिकित्सालय ले जाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
बताया गया कि ट्रीटमेंट प्लांट में काम करने वाले युवक की रात्रि में मौत हुई, सुबह पुलिस कार्रवाई के लिए पहुंची। तो इस दौरान मृतक के स्वजनों सहित अन्य लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसी बीच वहां करंट फैला और मौजूद लोग इसकी चपेट में आ गए। 20 से अधिक लोगों को जिला चिकित्सालय लाया गया है। झुलसने वालों में तीन की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है, जिसमें चमोली के दरोगा भी शामिल हैं।