newsदिल्लीदेश

दिल्ली प्रान्त संघ शिक्षा वर्ग (सामान्य) का समापन

15 दिन चले वर्ग में 275 शिक्षार्थियों ने लिया भाग

दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, दिल्ली प्रान्त द्वारा पिछले 15 दिन से चल रहे संघ शिक्षा वर्ग (सामान्य) का समापन कार्यक्रम शुक्रवार 21 जून 2024 की शाम को आर. ए. गीता विद्यालय, शंकर नगर, शाहदरा, दिल्ली में आयोजित हुआ।
कार्यक्रम में स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय सह संगठक श्री सतीश कुमार जी मुख्य वक्ता तथा सेवानिवृत्त पूर्व आईपीएस अधिकारी एवं तिहाड़ केंद्रीय कारागार के पूर्व महानिदेशक श्री संजय बैनीवाल जी मुख्य अतिथि थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता, अखिल भारतीय सह संगठक स्वदेशी जागरण मंच श्री सतीश कुमार जी ने समाज परिवर्तन हेतु समाज एवं स्वयंसेवकों से अपने जीवन में पंच परिवर्तन अपनाने का आह्वान किया। श्री सतीश जी ने कहा कि पंच परिवर्तन के अंतर्गत हम सब अपने दैनिक जीवन में सामाजिक समरसता, परिवार प्रबोधन, पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली, नागरिक कर्तव्य पालन एवं स्वदेशी को अपनाएं।
उन्होंने कहा कि व्यक्ति को समाज में सहज सेवा भाव रखना चाहिए। श्री सतीश जी ने सकारात्मक, सजग एवं सक्रिय समाज के निर्माण की आवश्यकता पर बल दिया।

तिहाड़ जेल के पूर्व महानिदेशक श्री संजय बैनीवाल जी ने भी संबोधित किया।

कार्यक्रम को मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त पूर्व आईपीएस अधिकारी तथा तिहाड़ जेल के पूर्व महानिदेशक श्री संजय बैनीवाल जी ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दिल्ली प्रान्त संघचालक डॉ. अनिल अग्रवाल जी एवं इस संघ शिक्षा वर्ग के सर्वाधिकारी श्री वीरेन्द्र नागपाल जी की उपस्थिति रही।
संघ का ध्येय भारत को परम वैभव पर ले जाना है। इस कार्य को करने की दृष्टि से सुयोग्य कार्यकर्ताओं के निर्माण हेतु संघ शिक्षा वर्गों का आयोजन किया जाता है।
इस वर्ष दिल्ली प्रांत का संघ शिक्षा वर्ग (सामान्य) आर ए गीता विद्यालय, शंकर नगर, शाहदरा में गुरुवार 6 जून 2024 से प्रारंभ हुआ जो शनिवार 22 जून 2024 को प्रातः संपन्न होगा।
इस संघ शिक्षा वर्ग में 18 से 40 वर्ष की आयु के कुल 275 शिक्षार्थी भाग ले रहे हैं जिसमें दिल्ली से 270 शिक्षार्थी तथा अन्य प्रांत से 5 शिक्षार्थी हैं। इन 275 शिक्षार्थियों में से 202 विद्यार्थी तथा 73 कर्मचारी एवं व्यवसायी है। इन 202 विद्यार्थियों में स्नातक से लेकर बी टेक, एम टेक एवं पीएचडी तक के विद्यार्थी है। 73 कर्मचारी एवं व्यवसायियों में प्राध्यापक, अध्यापक, सरकारी कर्मचारी एवं व्यवसायी शामिल है।

15 दिन तक चले इस वर्ग में शिक्षार्थियों को विभिन्न प्रकार के औपचारिक प्रशिक्षण दिए गए

शारीरिक रूप से सुदृढ़ बनाने हेतु प्रतिदिन सुबह शाम शारीरिक प्रशिक्षण हुआ। मानसिक एवं वैचारिक स्पष्टता हेतु प्रतिदिन 4 सत्रों का बौद्धिक प्रशिक्षण दिया गया। जीवन के प्रत्येक सेकंड का सदुपयोग एवं प्रत्येक वस्तु संसाधन का समुचित उपयोग का अभ्यास व्यवस्था विभाग के अंतर्गत दिया गया।
वर्ग में 24 घंटे की निश्चित दिनचर्या में जीवन जीते हुए अनेक औपचारिक प्रशिक्षण प्राप्त हुए। यहां कार्यकर्ताओं ने सामूहिक जीवन का प्रशिक्षण प्राप्त किया अर्थात सबके साथ समरस होकर सबको सहयोग करते हुए तय व्यवस्था में अपने सभी काम पूर्ण करना। जैसे शिक्षार्थी अपने सभी निजी काम जैसे अपने बर्तन धोना, कपड़े धोना आदि स्वयं करते है। इसी प्रकार सामूहिक काम सभी मिल बांटकर व्यवस्था बनाकर करते हैं जैसे भोजन के समय एक समूह भोजन वितरित करता है जबकि शेष सब भोजन करते हैं।
इसके साथ ही शिक्षार्थियों में संवेदनशीलता एवं सेवाभाव की वृद्धि हेतु सेवा कार्य का प्रशिक्षण भी दिया गया।

Delhi Prant Sangh Shiksha Varg (General) concluded

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *