congressnewsदेश

राक्षस वाले बयान पर घिरे सुरजेवालाl; BJP बोली- जनता को श्राप देना भारी पड़ेगा

कांग्रेस ने सारी हदें पार की’BJP बोली- जनता को श्राप देना भारी पड़ेगा

कांग्रेस नेता रणदीप सिंह रणदीप सुरजेवाला के राक्षस वाले बयान पर भाजपा ने हमला बोला है। सुरजेवाला के बयान के बाद भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस जनता को श्राप देकर मारने की बात कहती है, लेकिन जनता ये बर्दाश्त नहीं करेगी।

कांग्रेस ने अपनी सारी हदें पार की’

शहजाद पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपनी सारी हदें पार कर दी हैं। पूनावाला ने कहा कि  ‘अफजल गुरु’ को ‘अफजल गुरु जी’ और उनकी पार्टी के सदस्य ‘ओसामा’ को ‘ओसामा जी’ कहने वाले रणदीप सुरजेवाला ने अब भारतीय मतदाताओं को गाली देना शुरू कर दिया है. कांग्रेस पार्टी विदेशी धरती पर कहती है कि लोकतंत्र मर गया है और ‘भारत माता’ की हत्या हो गई है।

पूनावाला ने आगे कहा,

रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि वोट देने वाले मतदाताओं का स्वभाव राक्षसों जैसा होता है, तो अब वह बीजेपी को वोट देने वाले कम से कम 23 करोड़ लोगों को राक्षस बता रहे हैं। लोकतंत्र में नागरिक भगवान का रूप होते हैं, लेकिन कांग्रेस उन्हें राक्षस कह रही है। इससे पता चलता है कि कांग्रेस किस अहंकार में जी रही है, वे पीएम, ओबीसी, लोकतांत्रिक संस्थानों को गाली देते हैं और अब उन्होंने नागरिकों का गाली दी है।

सुरजेवाला ने दिया था ये बयान

Surjewala ने हरियाणा स्थित कैथल के प्राचीन स्थल भाई उदय सिंह किले पर आयोजित जनसभा में आज एक विवादित बयान देते हुए कहा था कि भाजपा को वोट देने वाले और भाजपा समर्थक राक्षस प्रवृत्ति के व्यक्ति होते हैं। उन्होंने कहा कि मैं महाभारत की इस धरती से उनको श्राप देता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *