दिल्ली में ही नहीं बल्कि पूरे देश में कोरोना वैक्सीन फ्री होगी : ड़ॉ हर्षवर्धन
देशभर में जल्द से जल्द कोरोना वायरस की वैक्सीन के इस्तेमाल को मंजूरी देने के मकसद के साथ ही आज शनिवार से सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ड्राई रन शुरू हो गया है. वही दूसरी तरफ फ्री कोरोना केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ड़ॉ हर्षवर्धन से
वैक्सीन को लेकर सवाल पूछा गया, उन्होंने कहा की कोरोना वैक्सीन दिल्ली में ही नहीं बल्कि पूरे देश में फ्री होगी।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ड़ॉ हर्षवर्धन ने अपने टवीट में लिखा कि कोरोना वायरस वैक्सीनेशन के पहले चरण में देश में प्राथमिकता वाले लाभार्थियों को फ्री वैक्सीन दी जाएगी, जिसमे 1 करोड़ हैल्थकेयर वर्कर और 2 करोड़ फ़्रंट लाइन वर्कर शामिल है.