newsदेश

CSIR Fellowship 2023: CSIR ने JRF, SRF और RA को बढ़ाई गई फेलोशिप के लिए अधिसूचना जारी की, 1 जनवरी से शुरू

सीएसआइआर के विभिन्न संस्थानों में कार्यरत जेआरएफ, एसआरएफ और रिसर्च एसोशिट्स के लिए खुशखबरी। वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआइआर) ने जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ), सीनियर रिसर्च फेलोशिप (एसआरएफ) और रिसर्च एसोशिएट्स (आरए) को प्रतिमाह मिलने वाली राशि में की बढ़ोत्तरी को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। सीएसआइआर के मानव संसाधन विकास समूह (एचआरडीजी) द्वारा बुधवार, 27 सितंबर को जारी कार्यालय ज्ञापन के अनुसार जेआरएफ, एसआरएफ और आरए के लिए बढ़ाई गई फेलोशिप 1 जनवरी 2023 से ही लागू हो जाएंगी।

CSIR JRF, SRF, RA Fellowship 2023: अब कितनी मिलेगी फेलोशिप?

सीएसआइआर द्वारा अधिसूचना के अनुसार अब जूनियर रिसर्च फेलोशिप-नेट और गेट (सीएसआइआर) के लिए पहले दो वर्षों के दौरान 37 हजार और इसके बाद 42 हजार रुपये प्रतिमाह की राशि दी जाएगी। पहले यह राशि पहले 2 वर्ष में 31 हजार और उसके बाद 35 हजार रुपये थी। इसी प्रकार, श्यामा प्रसाद मुखर्जी फेलोशिप (एसपीएमएफ) की राशि अब पहले दो वर्षों में 43 हजार रुपये प्रतिमाह और उसके बाद 50 हजार रुपये प्रतिमाह होगी। पहले ये राशियां 36 हजार और 42 हजार रुपये मासिक थीं। दूसरी तरफ, एसआरएफ-डायरेक्ट के लिए राशि वर्तमान के 35 हजार से बढ़ाकर 42 हजार रुपये कर दी गई है, जो कि पूरी अवधि में समान रहेगी। रिसर्च एसोसिएट-1 के लिए राशि 47 हजार से बढ़ाकर 58 हजार रुपये की गई, रिसर्च एसोसिएट-2 के लिए 49 हजार की बजाय अब 61 हजार और रिसर्च एसोसिएट-3 के लिए राशि 54 हजार से बढ़ाकर 67 रुपये प्रतिमाह कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *