newsदेशविदेश

Cyclone Biparjoy : अब तक 37 हजार लोग शिफ्ट, 95 ट्रेनें रद्द; भारी बारिश के अलर्ट के बीच सरकार हैरान होगयी

HIGHLIGHTS

  1. Cyclone Biparjoy गुजरात के तट तक गुरुवार को पहुंचेगा, तेज हवा के साथ वर्षा शुरू हो गई है।
  2. समुद्र में ऊंची-ऊंची लहरें उठने लगी हैं। तेज हवाओं की वजह से पेड़ उखड़कर गिरने लगे हैं।
  3. Cyclone Biparjoy की शुरुआत छह जून को दक्षिण-मध्य अरब सागर में हुई थी। तब यह सुस्त गति से उत्तर की ओर बढ़ रहा था।

Cyclone Biparjoy Live News: चक्रवाती तूफान बिपरजॉय तूफान लगभग 150 किमी की रफ्तार से 15 जून की शाम सौराष्ट्र एवं कच्छ के तटीय क्षेत्र से टकराएगा। महाराष्ट्र और गुजरात में समुद्र में ऊंची लहरें उठ रही हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, इसके प्रभाव से 14 से 16 जून तक भारी वर्षा हो सकती है।

Cyclone Biparjoy Tracker: चक्रवाती तूफान बिपरजॉय अब तटीय इलाकों की ओर बढ़ रहा है। गुजरात और महाराष्ट्र में बिपरजॉय का असर देखा जा रहा है। दोनों राज्यों में समुद्र में ऊंची लहरें उठ रही हैं। मौसम विभाग ने बताया है कि 15 जून को बिपरजॉय का खासा असर देखने को मिलेगा। एहतियात के तौर पर रेलवे ने 95 ट्रेनें रद्द कर दी हैं। पश्चिमी रेलवे का कहना है कि 15 जून तक ये ट्रेनें रद्द रहेंगी। गुजरात से अब तक 37 हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित जगह पर पहुंचाया जा चुका है।

8:01:43 PM

राजस्थान में तूफान का खतरा

अरब सागर में उठे तूफान(चक्रवात) बिपरजॉय का असर राजस्थान में 15 जून से दिखने लगेगा। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, प्रदेश के एक दर्जन जिलों में इसका खतरा बना रहेगा। इसके लिए चेतावनी जारी की गई है। तूफान की तीव्रता को देखते हुए रेलवे ने राजस्थान से गुजरात के पोरबंदर,भुज,ओखा एवं गांधी धाम जाने वाली एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनों के संचालन को आंशिक और पूर्ण रूप से रद किया है। हालांकि तूफान से राजस्थान में नुकसान होने की आशंका बहुत कम बताई जा रही है।

7:54:02 PM

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बोले

चक्रवात बिपरजॉय की तैयारियों की समीक्षा के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की अध्यक्षता करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हमारा उद्देश्य जीरो कैजुअल्टी सुनिश्चित करना और संभावित नुकसान को कम करना है। उन्होंने कहा कि 12 जून को उनकी अध्यक्षता में समीक्षा बैठक के दौरान पीएम मोदी द्वारा दिए गए महत्वपूर्ण निर्देशों पर तेजी से कार्य करने की आवश्यकता है।

7:21:24 PM

गोमती घाट पर दिखा चक्रवात ‘बिपरजॉय’ का असर

द्वारका के गोमती घाट पर चक्रवात बिपरजॉय का प्रभाव देखने को मिल रहा है। ज्वार की लहरें समुद्र में ऊंची उठ रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *