Cyclone Biparjoy: पीएम मोदी ने ‘बिपरजॉय’ को लेकर बुलाई समीक्षा बैठक
पीएम मोदी चक्रवाती तूफान बिपरजॉय को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे ।
इस बैठक में चक्रवात से निपटने की तैयारियों पर चर्चा की जाएगी। बैठक दोपहर एक बजे होगी। गुजरात के द्वारका में बिपरजॉय को लेकर अलर्ट जारी किया गया है
अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि गुजरात के दक्षिण और उत्तरी तटों पर मछली पकड़ने की गतिविधियों को निलंबित कर दिया गया है और अधिकारी गंभीर चक्रवाती तूफान के सौराष्ट्र-कच्छ तटों के साथ टकराने की संभावना ने मद्देनजर जिलों में लोगों को निकाल रहे हैं।
तटीय देवभूमि द्वारका के अधिकारियों ने कहा कि अब तक करीब 1,300 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।
अपने नए बुलेटिन में, भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि ‘बेहद गंभीर चक्रवाती तूफान’ के उत्तर-पूर्वोत्तर की ओर बढ़ने और सौराष्ट्र और कच्छ को पार करने और 15 जून की दोपहर तक मांडवी (गुजरात) और कराची (पाकिस्तान) के बीच पाकिस्तान के तटों को पार करने की बहुत संभावना है।