‘टीम वी केयर’ द्वारा गणतंत्र दिवस पर डांस प्रतियोगिता का आयोजन
नई दिल्ली-
पूरे देश में 72वां गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जगह जगह ध्वजारोहण व रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम किये गये। दिल्ली के दक्षिणपुरी स्थित ‘टीम वी केयर’ संस्था ने भी इस अवसर पर जूनियर व सीनियर कैटेगिरी में डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया। बच्चों की देश भक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुति ने उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया। ‘टीम वी केयर’ युवाओं की टीम है, जो लगभग 2 वर्षों से निरंतर जरुरतमंदों की मदद, गरीब बच्चों को पठन सामग्री, खाना आदि सेवा देती आ रही है। गणतंत्र दिवस पर टीम वी केयर के अध्यक्ष यशु अग्रवाल, काशिफ रजा ने व उनकी टीम ने मिलकर डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमें विजेता बच्चों को ट्रॉफी व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर मुख्य अतिथ्िा के रूप में भाजपा जिला महरौली के एससी मोर्चा अध्यक्ष चन्द्रपाल बैरवा, पूर्व निगम प्रत्याशी विवेक कलोशिया, वरिष्ठ समाजसेवी राकेश भारद्वाज के अलावा राजकुमार गोठवाल, भरत मालकोटी, दिलीप देवतवाल आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
संस्था के अध्यक्ष यशु अग्रवाल, काशिफ रजा ने इस मौके पर सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करे हुए कहा कि हमारी संस्था हमेशा गरीबों व असहाय लोगों की मदद करती आई है। आप सभी के आशीर्वाद से हमारे युवा साथी मिलकर हर मुश्िकल कार्य को भी आसानी से कर लेते हैं। गणतंत्र दिवस के अवसर पर हमारी टीम की ओर से आपको बहुत बहुत बधाई। आप अपना प्यार व स्नेह इसी तरह बनाये रखे, ताकि हम आगे भी इसी तरह निरंतर सेवा करते रहें।