दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की मुश्किलें नहीं ले रही थमने का नाम
अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट में किया गया पेश
आबकारी नीति घोटाला मामले में सीबीआई ने आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया। कोर्ट से अनुमति के बाद जांच एजेंसी ने केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया इसके पहले उन्हें ईडी ने मनी लॉड्रिंग मामले 21 मार्च को गिरफ्तार किया था, फिलहाल केजरीवाल न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में थे।और फिर उनकी मुस्किले और बढ़ गई और उन्हें राहत नहीं मिल प् रहा है
सुनवाई के दौरान केजरीवाल के अधिवक्ता विवेक जैन ने सीबीआई की गिरफ्तारी पर सवाल उठाए और पूछा कि केजरीवाल एक गवाह से एक आरोपित में कैसे बदल गए? दिल्ली सीएम की पत्नी सुनीता केजरीवाल भी कोर्ट रूम में मौजूद रहे।
CBI ने केजरीवाल से तिहाड़ में की पूछताछ
बता दे की इससे पहले, सीबीआई ने तिहाड़ जेल पहुंचकर करीब तीन घंटे तक सीएम अरविंद केजरीवाल से गहन पूछताछ की। उनसे गोवा चुनाव में उपयोग की गई रकम समेत करीब 50 से अधिक सवाल पूछे गए। सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई की 10 सदस्यीय टीम सुबह ही तिहाड़ जेल पूछताछ पहुंच थी।
केजरीवाल कई सवालों के जवाब स्पष्ट तौर पर नहीं दे पाए।
आज दिल्ली सीएम की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। ऐसे में माना जा रहा है कि बुधवार को सीबीआई प्रोडक्शन वारंट पर लेकर कोर्ट में पेश कर अपने केस में गिरफ्तार कर सकती है।