Delhi Ordinance: दिल्ली अध्यादेश पर कांग्रेस में ही रार, दिल्ली के दिग्गज नेता बोले- बिल का विरोध करना गलत
दिल्ली की केजरीवाल सरकार लंबे समय से दिल्ली अध्यादेश बिल का विरोध करती आ रही है।
विभिन्न विपक्षी दलों से अरविंद केजरीवाल ने इस बिल के खिलाफ समर्थन देने की मांग की है। जहां कांग्रेस ने केजरीवाल का समर्थन देने का दावा किया है इसी बीच कांग्रेस के दिग्गज नेता ने पार्टी से अलग जाकर बिल पर अपना पक्ष रखा है। आज राजधानी दिल्ली में अफसरों के ट्रांसफर और पोस्टिंग से जुड़ा संशोधित विधेयक लोकसभा में पेश नहीं किया गया। यह जानकारी केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने दी है। देश के विभिन्न विपक्षी दलों से अरविंद केजरीवाल ने इस बिल के खिलाफ समर्थन देने की मांग की। जहां कांग्रेस ने केजरीवाल का समर्थन देने का दावा किया है, वहीं दिल्ली के दिग्गज कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने पार्टी से अलग अपना पक्ष रखा है।
‘इस बिल का विरोध गलत’
दिल्ली अध्यादेश बिल पर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित का कहना है, “लोकसभा में बीजेपी के पास बहुमत है, ये बिल सदन में पास होना चाहिए। ये बिल दिल्ली की स्थिति के मुताबिक है। अगर आप दिल्ली को शक्तियां देना चाहते हैं तो, ये पूर्ण राज्य बनाया जाना चाहिए। मेरी राय में इस बिल का विरोध करना गलत है।”
HIGHLIGHTS
- दिल्ली अध्यादेश पर कांग्रेस में ही रार
- कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने दिल्ली अध्यादेश बिल पर रखा अपना पक्ष
- मेरी राय में इस बिल का विरोध करना गलत है- संदीप दीक्षित