आज मनाई जा रही है तुलसीदास जयंती, जानिए तुलसीदास जी की जीवनी
सम्पूर्ण भारत वर्ष में गोस्वामी तुलसीदास के जन्मदिन पर तुलसी जयंती मनाई जाती है। श्रावण माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी को तुलसी जयंती मनाई जाती है। इस वर्ष 7 अगस्त 2019 को मनाई जाएगी।
तुलसीदास जी ने रामभक्ति को सगुण धारा में इस तरह प्रवहित किया जिससे ना केवल तुलसीदास जी कृतार्थ हुए अपितु समस्त हिन्दू समाज उनके सगुण धारा से राम जी के आदर्शों से प्रेरित हुए। गोस्वामी तुलसीदास जी लोक भाषा में राम कथा की रचना की है। tulsidas jayanti
नहीं रहीं पूर्व विदेश मंत्री सुषमा, ट्विटर पर मदद करने के लिए थी मशहूर
गोस्वामी तुलसीदास जी का जन्म 1532 ई में उत्तर प्रदेश राज्य के बाँदा जिला स्थित राजापुर नामक ग्राम में हुआ था। इनके पिता जी का नाम आत्माराम दुबे तथा माता जी का नाम हुलसी था।
गोस्वामी तुलसीदास का जी बचपन दुःख में बीता। युवा होने पर इनका विवाह रत्नावली जी से हुआ। इनको अपनी पत्नी से अत्यधिक स्नेह, लगाव एवम प्रेम था।तुलसीदास जी को इसी प्रेम के कारण एक बार अपनी पत्नी से फटकार सुनना पड़ा था। प्रेम में पड़े फटकार ने इनकी दिशा और दशा दोनों ही बदल दी। tulsidas jayanti