newsराज्य

गोरखा मे पुत्र ने ही की पिता की हत्या?

चरखारी कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम गोरखा मे कलयुगी पुत्र ने ही की पिता की हत्या

ब्रजेन्द्र पुत्र माखन अहिरवार ने रात्रि लगभग 9.30 बजे अपने पिता माखन पुत्र रामचरन अहिरवार उम्र 45 वर्ष से कुछ बात को लेकर कहा सुनी हो गई ग्राम वासियों ने बताया कि लडका अपने पिता से लगभग 06 माह से वाइक की माग करता आ रहा है जिसको लेकर पिता पुत्र पर झगड़ा हो गया ओर पुत्र ने घर मे रखी कुल्हाड़ी से बार कर दिया तो माखन छोट लगने पर गम्भीर रुप से घायल हो गया जिसे परिवारिक लोग तुरन्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाये हालत खराब होने पर मेडिकल झासी रिफर कर दिया गया झासी ले जाते समय माखन ने दम तौड दिया तभी पडोसी द्वारा डायल 112 पर सूचना कर दी सूचना मिलते ही 112 गाड़ी घटना स्थल पहुँच गई ओर ब्रजेन्द्र को पकड़ कर थाने में बैठा दिया म्रत्यु की पत्नी शिवकली ने अपने पुत्र के खिलाफ तहरीर दी, म्रत्यु के एक पुत्री व दो पुत्र थे लड़की की शादी हो चुकी है हल्का इंचार्ज एस. आई. सत्रुघन बुन्देला ने शव को कब्जा में लेते हुए पोस्ट मार्टम हेतु महोबा भेज दिया!

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *