देश

दिनेश कुमार को मिला बेस्ट आर्ट एंड डिजाइन ऑफ द ईयर  2022 का अवार्ड

नईदिल्ली-
नईदिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर के सभागार में एसपीटीडॉट कॉम ने ट्रांसफोर्मिंग इंडिया थ्रू कॉपरेटिव विषय पर कॉन्कलेव का आयोजन किया। इस आयोजन में अपने अपने छेत्र में विशिष्ट कार्य् करने वाले को सम्मानित किया गया। आर्ट एंड डिजाइन के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा देने वाले दिनेश कुमार को एसपीटी डॉट ने बेस्ट आर्ट एंड डिजाइन ऑफ द ईयर  2022 से सम्मानित किया।
दिनेश कुमार के कार्यों की भी चर्चा की गई। जिसकी खास चर्चा कॉन्कलेव में किया गया। एसपीटी डॉट कॉम के सीईओ संजयपति तिवारी ने दिनेश कुमार को बधाई देते हुए कहा कि आप बनाए गए कला की चर्चा देशभर में हुई है।
आपके क्रिएटिव की चर्चा जहां देश में है वहीं मॉडर्न आर्ट को लेकर किए गए प्रयोग की भी सराहना किया गया है। इसी कारण से एसपीटी डॉट कॉम की जूरी ने पुरस्कार के लिए इनका नाम तय किया है
गौरतलब है कि दिनेश कुमार ने  कॉलेज ऑफ आर्ट (Delhi University) से फाइन आर्ट में ग्रेजुएशन किया है एवं आपने जिवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर से Master Of Fine Arts की उपाधि प्राप्त की है।
 अभी आप गर्वेमेंट सर्वोदय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में फाइन आर्ट के टीचर हैं ओर खुद का भी स्टुडियो है.
दिनेश कुमार को यह अवार्ड पूर्व मंत्री व सांसद व समाजसेवी प्रताप चंद्र सारंगी एवं सांसद रामचंद्र जागंड़ा ने दिया। इस अवार्ड ग्रहण करने के बाद दिनेश कुमार ने कहा कि यह बड़ा सम्मान है इस तरह के सम्मान मिलने से कार्यों में उत्साह है वहीं जिम्मेवारी भी बढ़ जाती है। दिनेश कुमार ने कहा कि उनके ड्राइंग को जनता पसंद कर रही है इस कारण से ही यहां पुरस्कार दिया गया है। इस खास आयोजन व पुरस्कार के लिए एसपीटी ड़ॉट कॉम को बहुत बहुत बधाई। इस खास मोके पर देशी उत्पाद को बढ़ावा देने के लिए आम जनता का आह्रवान किया है
गोरतलब है कि एसपीटी ने इंडिया ट्रांसफोर्मिग थ्रू कॉपरेटिव पर कॉन्कलेव का आयोजन किया था जिसमें देश भर के लोगों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *